Tuesday , March 18 2025

हरियाणा सरकार ने मार्च 2025 की विभागीय परीक्षा तिथियां की घोषित, यहां देखें पूरा शेड्यूल


चंडीगढ़ | हरियाणा सरकार (Haryana Govt) की तरफ से मार्च में होने वाली विभिन्न विभागों की विभागीय परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी गयी है. ये परीक्षाएं 19 से 26 मार्च तक होगी. परीक्षा सुबह और शाम के समय होंगी. सभी परीक्षाएं पंचकूला के सेक्टर- 12ए स्थित सार्थक गवर्नमेंट इंटिग्रेटेड सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित होंगी.

19 मार्च को होंगे यह एग्जाम

  • आबकारी एवं कराधान विभाग के लिए सब्जेक्ट (लॉ ऑफ क्राइमस) पेपर 19 मार्च सुबह 10.00 बजे से 1.00 बजे तक होगा व सब्जेक्ट (आबकारी कानून) पेपर दोपहर 2.00 से शाम 5.00 बजे तक आयोजित होगा.
  • आबकारी एवं काराधान विभाग का सब्जेक्ट (अलाईड टैक्सिज) पेपर 20 मार्च सुबह 10.00 से 1.00 बजे तक और सब्जेक्ट (बिक्री कर कानून) पेपर दोपहर 2.00 से 5.00 बजे तक होगा.
  • आबकारी एवं काराधान विभाग का सब्जेक्ट (बुक किपिंग) पेपर 21 मार्च सुबह 10.00 से दोपहर 1.00 बजे तक और सब्जेक्ट (कंप्यूटर ऑपरेशन) पेपर का आयोजन दोपहर 2.00 से शाम 5.00 बजे तक होगा.

22 मार्च को होंगे यह एग्जाम

प्रशासनिक सुधार विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि असिस्टेंट कमिश्नर (एसीज), एक्स्ट्रा असिस्टेंट कमिश्नर (इएसीज) और इएसीज के पद के उम्मीदवारों व तहसीलदार के लिए क्रिमिनल लॉ का पहला पेपर, वन विभाग का फॉरेस्ट लॉ, पशुपालन एवं डेयरी विभाग व मत्स्य पालन विभाग के लिए अकाउंट्स पेपर, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारियों के लिए ग्रुप एक पेपर व वन्य प्राण संरक्षण विभाग के लिए लेखा और विभागीय नियम पेपर 22 मार्च को सुबह 10 से दोपहर 1.00 बजे तक होंगे.

यह भी पढ़े –  हरियाणा में छात्रों के लिए खुशखबरी, 45 प्राइवेट संस्थानों में शुरू होगा बी- फार्मेसी कोर्स; बढ़ेगी सीटें

दो शिफ्टों में होंगे पेपर

इसी दिन असिस्टेंट कमिशनर्स (एसीज), एक्स्ट्रा असिस्टेंट कमिश्नर (इएसीज) और इएसीज के पद के उम्मीदवारों व तहसीलदारों के लिए सिविल लॉ का पेपर व वन विभाग के लिए लैंड रेवन्यू पेपर, पशु पालन एवं डेयरी विभाग व मत्स्य पालन विभाग के लिए विभागीय नियमों का पेपर व पंचायती राज विभाग (इंजीनियरिंग ग्रुप) के एसडीओ के लिए पीडब्ल्यूडी स्पेसिफिकेशन का पेपर दोपहर 2.00 से शाम 5.00 बजे तक होगा.

इसी प्रकार एसीज, इएसीज और इएसीज के पद के उम्मीदवारों व तहसीलदारों के लिए क्रिमिनल लॉ का दूसरा पेपर, वन विभाग के लिए प्रोसीजर एंड अकाउंट्स व खंड विकास एवं पंचायत अधिकारियों के लिए ग्रुप- 1 पेपर- बी 23 मार्च की सुबह 10 से दोपहर 1.00 बजे तक तक होगा. इसी दिन एसीज, इएसीज और इएसीज के पद के उम्मीदवारों व तहसीलदारों के लिए वित्तीय नियमों का पेपर और वन विभाग के लिए हिंदी पेपर, सहकारिता विभाग के लिए अकाउंट्स पेपर, पंचायती राज विभाग (इंजीनियरिंग ग्रुप्स) के एसडीओज के लिए डिजाइन पेपर का आयोजन दोपहर 2.00 से शाम 5.00 बजे तक किया जाएगा.

यह भी पढ़े –  हरियाणा के स्कूली विद्यार्थियों को अबकी बार समय पर मिलेगी मुफ्त किताबें, इंतजार से मिलेगी राहत

24 मार्च को होगी यह परीक्षाएं

ऐसे ही एसीज, इएसीज और इएसीज के पद के उम्मीदवारों के लिए क्रिमिनल लॉ का तीसरा पेपर (जेल सहित) और तहसीलदारों के लिए क्रिमिनल लॉ का तीसरा पेपर (जेलों को छोड़कर), जेल विभाग के लिए सब्जेक्ट (बिना परिशिष्ट के पंजाब जेल मैनुअल) और खंड विकास एवं पंचायत अधिकारियों के लिए ग्रुप (बजट एंड अकाउंट्स) पेपर 24 मार्च को सुबह 10 से दोपहर 1.00 बजे तक होगा.

इसी दिन असिस्टेंट कमिश्नर्स (एसीज), एक्स्ट्रा असिस्टेंट कमिश्नर्ज (इएसीज) और इएसीज के पद के उम्मीदवारों व तहसीलदारों के लिए राजस्व कानून का पहला पेपर, जेल विभाग के लिए सब्जेक्ट (पंजाब जेल मैन्यूअल वीद अपेन्डीसाईज एंड अदर मैटर्स) पेपर, पंचायती राज विभाग (इंजीनियरिंग ग्रुप्स) के एसडीओज के लिए मैन्यूअल ऑफ ऑर्डरस, लेखा और कार्यालय प्रक्रिया और चुनाव विभाग के लिए (सहायक या चुनाव कानूनगो के लिए) चुनाव कानून का पेपर दोपहर 2.00 से शाम 5.00 बजे तक होगा.

इस समय आयोजित होगी परीक्षा

असिस्टेंट कमिश्नर्स (एसीज), एक्स्ट्रा असिस्टेंट कमिश्नर्स (इएसीज) और इएसीज के पद के उम्मीदवारों व तहसीलदारों के लिए लोकल फंड्स पेपर, जेल विभाग के लिए सब्जेक्ट (क्रिमिनल लॉ) पेपर, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारियों के लिए ग्रुप (वैधानिक अधिनियम व नियम) पेपर और चुनाव विभाग के लिए (सहायक या चुनाव कानूनगो के लिए) प्रषासकीय/ अकाउंट्स नियम पेपर 25 मार्च सुबह 10 से दोपहर 1.00 बजे तक होगा.

यह भी पढ़े –  हरियाणा में राशन डिपुओं पर लगेंगे CCTV कैमरे, फिर शुरू होगी पोटली स्कीम

असिस्टेव कमिश्नर्स (एसीज), एक्स्ट्रा असिस्टेंट कमिश्नर्ज (इएसीज) और इएसीज के पद के उम्मीदवारों व तहसीलदारों के लिए राजस्व कानून का दूसरा पेपर, जेल विभाग के लिए सब्जेक्ट (वित्तीय नियम) पेपर, पंचायती राज विभाग (इंजीनियरिंग ग्रुप्स) के कमिश्नर्स (एसीज), एक्स्ट्रा असिस्टेंट कमिश्नर्ज (इएसीज) और इएसीज के पद के उम्मीदवारों व तहसीलदारों के लिए राजस्व कानून का दूसरा पेपर, जेल विभाग के लिए सब्जेक्ट (वित्तीय नियम) पेपर, पंचायती राज विभाग (इंजीनियरिंग ग्रुप्स) के एसडीओज के लिए मेंटेनेंस ऑफ टी एंड पी अर्थ मुविंग एंड रोड मेकिंग मशीनरी पेपर और चुनाव विभाग के लिए जेएसएस/ एसटी, क्लर्क या मुहरिर के लिए चुनाव कानून पेपर दोपहर 2.00 से शाम 5.00 बजे तक होगा.

26 मार्च को होगी यह परीक्षा

असिस्टेंट कमिश्नर्स (एसीज), एक्स्ट्रा असिस्टेंट कमिश्नर्स (इएसीज) और इएसीज के पद के उम्मीदवारों के लिए भाषा (हिंदी) पेपर और तहसीलदारों के लिए पटवारीज (मेन्सुरेशन) पेपर और जेल विभाग के लिए सब्जेक्ट (भाषा हिंदी) पेपर 26 मार्च सुबह 10 से दोपहर 1.00 बजे तक होगा.दोपहर 2.00 से शाम 5.00 बजे तक तहसीलदारों के लिए उर्दू पेपर और कृषि विभाग/ बागवानी विभाग के लिए अकाउंट्स, पंचायती राज विभाग (इंजीनियरिंग ग्रुप्स) के एसडीओज के लिए एस्टीमेटिंग पेपर 26 मार्च को होगा.


हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!