Monday , March 24 2025

हरियाणा में मिलेगा पर्यटन को बढ़ावा, बनाया जाएगा डिज्नीलैंड; जंगल सफारी के लिए भी बजट की मांग


चंडीगढ़ | हरियाणा के पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा द्वारा CM नायब सिंह सैनी से आगामी बजट में NCR में डिज्नीलैंड (Disneyland) को जगह देने पर विचार करने का सुझाव दिया गया. उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह करते हुए कहा कि प्रदेश को पर्यटन क्षेत्र में नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए ऐसा किया जाना आवश्यक है. इससे प्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर तो पैदा होंगे. साथ ही, राज्य को नई पहचान भी मिलेगी.

यह भी पढ़े –  हरियाणा के सरकारी स्कूल बनेंगे स्मार्ट, इन आधुनिक सुविधाओं से होंगे लैस

Disneyland

बैठक में रखे गए यह सुझाव

मंगलवार को पर्यटन मंत्री ने पूर्व बजट परामर्श बैठक में मुख्यमंत्री सैनी के समक्ष आधा दर्जन विषयों पर अपने सुझाव रखे. इस दौरान उन्होंने कहा कि लगातार 6 सालों से प्रदेश में समावेशी बजट बनाने के लिए जमीनी स्तर पर सुझाव लेकर उनको धरातल पर लागू किया जा रहा है, जिससे प्रदेश के हर वर्ग को लाभ मिल रहा है. दुनिया का सबसे बड़ा जंगल सफारी राज्य में बनाया जा रहा है. इसी कड़ी में डिज्नीलैंड को भी उपयुक्त जगह उपलब्ध करवाई जाए, ताकि राज्य को पर्यटन के लिहाज से नई पहचान मिल सके.

यह भी पढ़े –  हरियाणा में ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को मिलेगा मुआवजा, फटाफट पोर्टल पर अपलोड करें नुकसान की जानकारी

हरियाणा ने पेश किया उदाहरण

इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य में सड़कों के निर्माण के लिए अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया जाना चाहिए. अत्याधुनिक सामग्री को निर्माण कार्य में इस्तेमाल किया जाना चाहिए, ताकि 15 साल तक सड़कों की हालत खराब ना हो. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया अभियान में हरियाणा ने बाकी राज्यों के लिए उदाहरण पेश किया है. इस मौके पर उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से गोहाना को जिला बनाए जाने की मांग भी रखी.


हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!