Tuesday , March 18 2025

हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष और विपक्ष के नेता के नाम से उठेगा पर्दा, हाईकमान जल्द करेगा ऐलान


चंडीगढ़ | हरियाणा में कांग्रेस (Haryana Congress) विधायक दल के नेता और प्रदेशाध्यक्ष की जल्द नियुक्ति हो सकती है. हाईकमान इस विषय में जल्द ऐलान कर सकता है. नई दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में बुधवार को हरियाणा कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुई, जिसमें प्रभारी बीके हरिप्रसाद की अध्यक्षता में कांग्रेस के सभी गुटों के नेता शामिल हुए. इस दौरान कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) के नेता, प्रदेशाध्यक्ष, संगठन के गठन सहित कई अहम मामलों पर चर्चा हुई.

Congress INC

बैठक में नहीं आए खड़गे और राहुल गांधी

इससे पहले ऐसी अटकलें थीं कि बैठक में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी भी शामिल हो सकते हैं, लेकिन वे नहीं आए. बैठक के दौरान बीके हरिप्रसाद ने सभी अहम मुद्दों पर नेताओं की राय ली. बैठक में मौजूद नेताओं ने अपने पक्ष और सुझाव प्रभारी के सामने रखे. बैठक में पहुंचे ज्यादातर विधायकों का कहना था कि 7 मार्च से बजट सत्र शुरू होगा.

यह भी पढ़े –  हरियाणा में 571 नए डॉक्टरों की भर्ती पूरी, मुख्यमंत्री नायब सैनी इस दिन देंगे नियुक्ति पत्र

इससे पहले का सत्र भी बिना विपक्ष के नेता के आयोजित हुआ था, इसलिए इस बार सत्र शुरू होने से पहले ही कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व को सीएलपी लीडर का फैसला कर लेना चाहिए. हुड्डा ग्रुप के ज्यादातर नेताओं ने फिर से उन्हीं को सीएलपी लीडर बनाए जाने की मांग की है, लेकिन प्रभारी ने उन्हें इस विषय में केंद्रीय पर्यवेक्षकों से बात करने की सलाह दी.

यह भी पढ़े –  Haryana Budget: हरियाणा सरकार के बजट पर टिकी सभी की नजरें, कर्मचारी व पेंशनर्स को यह उम्मीदें

हाईकमान ने नियुक्त किए पर्यवेक्षक

विधायक दल के नेता का चुनाव करने के लिए हाईकमान द्वारा पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए थे, जिनमें राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत, वरिष्ठ नेता अजय माकन, टीएस सिंहदेव और पंजाब विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा शामिल थे. इन्होंने चंडीगढ़ कांग्रेस मुख्यालय में सभी विधायकों से रायशुमारी भी की थी.

इस बैठक के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, राष्ट्रीय महासचिव और सांसद कुमारी सैलजा, रणदीप सिंह सुरजेवाला, पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह समेत कई प्रमुख नेता मौजूद रहे. बता दें कि वीरवार को कांग्रेस द्वारा विधायक दल की बैठक बुलाई गई है, जिसमें विधानसभा के बजट सत्र में विभिन्न मुद्दों पर सरकार की घेराबंदी की रणनीति पर चर्चा की जाएगी.


हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!