Monday , March 24 2025

हरियाणा में 571 नए डॉक्टरों की भर्ती पूरी, मुख्यमंत्री नायब सैनी इस दिन देंगे नियुक्ति पत्र


चंडीगढ़ | हरियाणा सरकार (Haryana Govt) द्वारा पिछले साल सरकारी अस्पतालों में 777 डॉक्टर के पदों को भरने के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई थी, जिसमें 6,000 से ज्यादा अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी. इस प्रक्रिया के तहत, 777 अभ्यर्थियों को सत्यापन के लिए बुलाया गया था, लेकिन इनमें से सिर्फ 571 अभ्यर्थी ही पहुंचे, जिससे 206 पद खाली रह गए थे.

यह भी पढ़े –  हरियाणा के सरकारी स्कूल बनेंगे स्मार्ट, इन आधुनिक सुविधाओं से होंगे लैस

MBBS Doctor

सरकार द्वारा 571 डॉक्टरों को पहले नियुक्ति देने का फैसला किया गया है. 8 मार्च को पंचकूला के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की मौजूदगी में इन्हें नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे.

जल्द भरे जाएंगे बाकी पद

बाकी बचे 206 पदों को वेटिंग लिस्ट में शामिल अभ्यर्थियों से अप्रैल तक भरा जाएगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वर्तमान में प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में करीब हजार से ज्यादा पद खाली हैं. डॉक्टरों की कमी के चलते मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इनमें कई स्पेशलिस्ट पद भी शामिल हैं. इससे पहले सरकार द्वारा 1200 पदों के लिए भर्ती निकाली गई थी, जिसमें से 900 डॉक्टरों ने नौकरी ज्वाइन कर ली थी.

यह भी पढ़े –  हरियाणा में मजदूरों को मिलेगा सैलरी में बढ़ोतरी का तोहफा, सरकार ने बुलाई एडवाइजरी बोर्ड की मीटिंग

आयुर्वेदिक डॉक्टरों को भी मिलेंगे नियुक्ति पत्र

आगामी 8 मार्च को होने वाले कार्यक्रम में 500 से ज्यादा आयुर्वेदिक डॉक्टरों को भी नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे. हर जिले से एक आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर और एक मेडिकल ऑफिसर को मुख्यमंत्री द्वारा नियुक्ति पत्र दिया जाएगा. दूसरी तरफ, जिन अभ्यर्थियों का नाम प्रतीक्षा सूची में शामिल है, उनका कहना है कि उन्हें भी 571 डॉक्टरों के साथ ही नियुक्ति दे देनी चाहिए थी.


हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!