Monday , March 24 2025

HSSC या स्कूल शिक्षा बोर्ड करवाएगा CET का आयोजन, मुख्यमंत्री ने आयोग को तैयारी पूरी करने के लिए निर्देश


चंडीगढ़ | हरियाणा के लाखों युवाओं को CET परीक्षा का इंतजार है. हरियाणा सरकार (Haryana Govt) ने ग्रुप सी और डी पदों की स्थायी भर्ती के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) कंपलसरी किया है. जब से सरकार ने इसे कंपलसरी किया है, तब से अब तक मात्र एक बार यह परीक्षा हुई है. इस साल सीईटी का आयोजन कराने के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) के साथ एक मीटिंग की थी.

HSSC

NTA द्वारा सीईटी करवाने की संभावना कम

मीटिंग में हुई चर्चा से यह संकेत मिले हैं कि इस बार सीईटी का आयोजन हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग या हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड से कराया जा सकता है. संभावना कम है कि नेशनल टेस्टिंग (NTA) इस बार सीईटी का आयोजन कराये. हालांकि, एनटीए से कराए जाने का ऑप्शन अभी भी खुला है, पर इसकी ज्यादा संभावना नहीं दिखाई दें रही है. इसकी मुख्य वजह है कि एनटीए जो पेपर कराता है, पिछले दिनों उनमें से कुछ के पेपर लीक हो गए थे.

यह भी पढ़े –  बोर्ड परीक्षा में नकल रोकने के लिए एक्शन मोड में आई सरकार, हरियाणा बोर्ड के सचिव को बदला

केंद्र और हरियाणा सरकार के बीच कोऑर्डिनेशन

एनटीए का पूरा ध्यान अपनी कराए जाने वाली परीक्षाओं पर बना हुआ है. पिछली बैठक में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की तरफ से एचएसएससी को कहा गया था कि वे पता लगाएं कि किस एजेंसी से सीईटी कराया जाए. एनटीए से भी पूछा जाए व स्कूल शिक्षा बोर्ड से कराने की संभावनाएं देखी जाए. अबकी बार हुई मीटिंग में भी चर्चा की गई कि एनटीए से सीईटी कराने के लिए केंद्र सरकार और हरियाणा सरकार के बीच कोऑर्डिनेशन करना होगा. इसके बाद, सीईटी कराने पर फैसला हो सकता है.

कमीशन देखें सीईटी की अनुमानित तारीख

मुख्यमंत्री ने HSSC से कहा कि एनटीए से सीईटी कराने बारे वे खुद केंद्र से भी बात कर लेंगे, लेकिन आयोग अपनी तैयारी करे. आयोग हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड से भी पता करे कि क्या वह सीईटी करा सकता है और यदि करवा सकता है, तो किस प्रकार की तैयारी होगी. मुख्यमंत्री ने आयोग से कहा कि कमीशन यह भी सीईटी की अनुमानित तारीख देखे, जिन पर सीईटी कराया सकता है. उसके बाद, वे दोबारा मीटिंग करेंगे और उस मीटिंग में डेट और एजेंसी फाइनल कर दी जाएगी.

यह भी पढ़े –  Haryana Budget: हरियाणा सरकार के बजट पर टिकी सभी की नजरें, कर्मचारी व पेंशनर्स को यह उम्मीदें

गर्मियों की छुट्टियों का रखा जाए ध्यान

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्कूल शिक्षा बोर्ड से सीईटी की तैयारियों पर चर्चा कर जानकारी ली जाए, प्रदेश सरकार का पूरा सहयोग रहता ही है. उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग अपनी भी तैयारी कर ले. अब आयोग को अपने तौर पर प्रस्तावित तारीखों और प्रस्तावित एजेंसी का नाम मुख्यमंत्री कों बताना है और फिर समय लेकर मीटिंग फिक्स होगी, जिसमें तारीख पर अंतिम मोहर लगाई जाएगी. हालांकि, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव और आयोग के पूर्व अध्यक्ष भारत भूषण भारती ने बैठक में बताया कि सीईटी कराते समय सरकारी स्कूलों में पड़ने वाली गर्मी की छुट्टियों का भी ध्यान रखा जाना चाहिए.

आयोग ने की जिला उपायुक्तों के साथ बैठक

HSSC ने सीईटी की तैयारियों के चलते पिछले दिनों परीक्षा केंद्रों बारे फील्ड रिपोर्ट मांग रखी है. आयोग के सदस्यों ने जिला उपायुक्तों के साथ मीटिंग भी कर ली है. जिला उपायुक्तों ने जिला शिक्षा अधिकारियों से परीक्षा केंद्रों की पूरी अपडेट मांग ली थी. इन परीक्षा केंद्रों की पूरी डिटेल एवएसएससी के पास भेजी जा चुकी है. मुख्यमंत्री के निर्देश पर तैयारियां करने के लिए आयोग की तरफ से काम शुरू कर दिया गया है. सीईटी कराने के लिए सबसे पहले कदम वन टाइम रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा.

यह भी पढ़े –  मजदूर संघ व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के बीच हुई बैठक, कई मांगों पर हुई सहमति

खोला जाएगा वन टाइम रजिस्ट्रेशन पोर्टल

आयोग ने वन टाइम रजिस्ट्रेशन पोर्टल तैयार कर रखा है. जब सरकार हरी झंडी दिखाएगी, तो वन टाइम रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. रजिस्ट्रेशन बंद होने के बाद जिस सीक्रेट एजेंसी से प्रश्न पत्र तैयार कराया जाना है, उसे पूरा डाटा भेजना होता है. सीक्रेट एजेंसी निर्धारित करना हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष के जिम्मे होता है. देखना होगा कि आयोग और सरकार कब तक सारी तैयारियां पूरी करते हैं और CET  परीक्षा का आयोजन कब तक किया जाता है.


हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!