Saturday , March 22 2025

2 लाख करोड़ से ज्यादा का होगा हरियाणा का बजट, मिल सकती हैं यह सौगातें


चंडीगढ़ | हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) 13 मार्च को बतौर वित्त मंत्री अपना पहला बजट पेश करेंगे. प्रदेश में 7 मार्च से विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो जाएगा. बजट की तैयारी को लेकर मुख्यमंत्री द्वारा मंत्रियों और विधायकों के साथ बैठक का आयोजन भी किया गया, जिसमें बजट के लिए सुझाव मांगे गए, जिन्हें बजट में भी शामिल किया जा सकता है.

Vidhansabha CM

इस बार यह अनुमान है कि प्रदेश का बजट 2 लाख करोड़ रुपए का हो सकता है, जिसमें महिलाओं, किसानों, युवाओं समेत पूरे प्रदेश के लिए कई बड़ी घोषणाएं हो सकती हैं.

महिलाओं को सौगात मिलने की संभावना

हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी ने वादा किया था कि यदि उनकी सरकार बनती है, तो वह महिलाओं को लाडो लक्ष्मी योजना के तहत हर महीने ₹2100 देंगे. प्रदेश में बहुमत से सरकार बन जाने के बाद 4 महीने बीत चुके हैं, लेकिन महिलाओं को इस योजना के तहत रुपए मिलने शुरू नहीं हुए हैं. इसको लेकर विपक्ष भी सरकार पर हमलावर नजर आ रहा है, लेकिन मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी कई बार बयान दे चुके हैं कि आगामी बजट सत्र में इस वायदे को पूरा करने के लिए प्रावधान रखा जाएगा. ऐसे में यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार बजट में इस योजना के तहत प्रावधानों को भी शामिल किया जा सकता है.

यह भी पढ़े –  ठंड की चादर में फिर से लिपटेगा हरियाणा, इस दिन से करवट लेगा मौसम; जानें वेदर की ताजा अपडेट

हो सकते हैं यह बड़े ऐलान

प्रदेश में कृषि क्षेत्र को मजबूती प्रदान करने के लिए इस बार बजट में कई बड़े ऐलान किए जा सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि देश में पहले ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को रुपए भेजे जाते हैं. इसी कड़ी में तकनीकी क्षेत्र में विकास के लिए भी किसानों के हित में कई योजनाओं पर मोहर लगाई जा सकती है. वहीं, छोटे उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए भी सरकार कुछ ऐलान कर सकती है.

यह भी पढ़े –  कड़कड़ाती ठंड के लिए हरियाणावासी रहें तैयार, अगले 5 दिन तक चलेगी हाड़ कंपा देने वाली ठंडी हवाएं

इन मुद्दों पर भी रहेगा फोकस

इस बार बजट में मुख्यमंत्री सैनी द्वारा शिक्षा, रोजगार और स्वास्थ्य विभाग को लेकर भी कई बड़े प्रावधान किए जा सकते हैं. खेल को बढ़ावा देने के लिए भी बजट में प्रावधान रखा जा सकता है. बतौर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पिछले साल 1 लाख 83 हजार 950 करोड़ रुपए का बजट पेश किया था. इस बार अनुमान है कि इसमें बढ़ोतरी कर इसे 2 लाख करोड़ रुपए तक किया जा सकता है.


हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!