चंडीगढ़ | हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. मदन लाल खीचड़ ने आज मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया कि राज्य में आमतौर पर 9 मार्च तक मौसम परिवर्तनशील और खुश्क बना रहेगा. उससे पहले 5 व 6 मार्च के दौरान बीच- बीच में मध्यम से तेज गति से हवाएं चलने की संभावना है. इस दौरान उत्तर- पश्चिमी हवाएं चलेंगी, जिस कारण रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है.
तापमान में होगी गिरावट
मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, अगले 5 दिनों तक प्रदेश में 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी. दिन के समय धूप खिलेगी लेकिन ठंडी हवाएं चलने से ठिठुरन भी महसूस होगी. इस दौरान रात का तापमान 5 से 8 डिग्री तक लुढ़कने के आसार बने हुए हैं.
आगे ऐसा रहेगा मौसम
राज्य में 9 मार्च और 12 मार्च को एक के बाद एक 2 कमजोर पक्षिमी विक्षोभ सक्रिय होंगे, जिससे मौसम में परिवर्तन और तापमान में उतार- चढ़ाव देखने को मिलेगा. पहाड़ों में हल्की बर्फबारी होने से मैदानी इलाकों में भी ठंड बढ़ सकती है. हालांकि, मार्च के दूसरे सप्ताह से ठंड का प्रभाव कम हो जाएगा. मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले 4 दिनों में एक बार फिर से प्रदेश में रात का तापमान खास तौर पर खासकर पश्चिमी और दक्षिणी जिलों में सिंगल डिजिट में पहुंच सकता है. कुछ जगहों पर इस साल के मौसम की आखिरी शीत लहर भी चल सकती है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!