Monday , March 24 2025

हरियाणा के जलघरों में कार्यरत ट्यूबवेल आपरेटर्स को मानदेय में बढ़ोतरी का तोहफा, EPF- ESI का भी मिलेगा लाभ


चंडीगढ़ | हरियाणा की नायब सैनी सरकार (Nayab Saini Govt) ने प्रदेश के जलघरों में कार्यरत ट्यूबवेल आपरेटरों को बड़ी सौगात दी है. सरकार ने इन कर्मचारियों को मानदेय में बढ़ोतरी का तोहफा दिया है. विकास एवं पंचायत विभाग की ओर से इस संबंध में सभी जिला उपायुक्तों, जिला परिषदों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों, जिला पंचायत अधिकारियों और खंड विकास अधिकारियों के नाम पत्र जारी कर दिया है.

Tubewell

ट्यूबवेल आपरेटरों के लिए अच्छी खबर

शनिवार को चंडीगढ़ में सीएम नायब सैनी और भारतीय मजदूर संघ के उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के बीच एक बैठक हुई थी, जिसमें यह फैसला लिया गया है. इस बैठक में लिए गए फैसलों को धरातल पर लागू करवाने के लिए मंगलवार यानि आज चंडीगढ़ में मुख्य सचिव और भारतीय मजदूर संघ के प्रतिनिधियों के बीच बैठक का आयोजन होगा.

यह भी पढ़े –  हरियाणा के इन जिलों में आज बरसेंगे बदरा, अभी नहीं होगी ठंड की विदाई; पढ़ें मौसम की ताजा भविष्यवाणी

विकास एवं पंचायत विभाग की ओर से सोमवार को जारी किए गए पत्र में ट्यूबवेल आपरेटरों के मानदेय में बढ़ोतरी की सूचना दी गई है. 6 हजार ग्रामीण ट्यूबवेल आपरेटरों का वेतन भी बकाया है, जिसे जारी करने पर शनिवार की बैठक में सहमति बनी थी. इन सभी कर्मचारियों को हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) में स्थानांतरित किया जाएगा.

EPF- ESI का मिलेगा लाभ

प्रदेश के जलघरों में कार्यरत करीब 6 हजार ट्यूबवेल आपरेटर को अब 11,691 रूपए मासिक मानदेय की जगह पर 12,342 रूपए मासिक मानदेय मिलेगा. मानदेय का 13% ईपीएफ प्रदेश सरकार देगी, जिसमें 1% GST शामिल हैं. मानदेय का सवा 3% ईएसआई का लाभ प्रदान किया जाएगा. यदि कोई ट्यूबवेल आपरेटर नौकरी करते हुए दिवंगत हो जाता है, तो राज्य सरकार की दयालु- टू योजना के तहत लाभ मिलेंगे. वहीं, रिटायरमेंट पर एक मुश्त 2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी.


हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!