Thursday , April 24 2025

RAILWAY- जबलपुर-अयोध्या कैंट-जबलपुर के मध्य 3-3 ट्रिप चलेगी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन

image

जबलपुर.  रेल प्रशासन द्वारा आगामी त्यौहारों पर यात्रियों को बेहतर सुविधा प्रदान करने हेतु सदैव प्रयासरत रहता है. इसी कड़ी में पश्चिम मध्य रेल ने अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लीयर करने एवं यात्रियों की सुविधा के लिए जबलपुर-अयोध्या कैंट-जबलपुर के मध्य तीन-तीन ट्रिप साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. यह गाड़ी पश्चिम मध्य रेल के जबलपुर से प्रस्थान कर सिहोरा रोड, कटनी, मैहर एवं सतना स्टेशनों से होकर गन्तव्य को जाएगी. 

यह है टाइमिंग

स्पेशल ट्रेन गाड़ी संख्या 01701 जबलपुर से अयोध्या कैंट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन प्रत्येक बुधवार 12, 19 एवं 26 मार्च 2025 को जबलपुर से रात 19:40 बजे प्रस्थान कर सिहोरा रोड 20:10 बजे, कटनी 21:20 बजे, मैहर 22:10 बजे, सतना 22:50 बजे पहुँचकर अगले दिन मध्य रात्रि प्रयागराज छिवकी 02:30 बजे और सुबह 11:00 बजे अयोध्या कैंट स्टेशन पहुँचेगी. 
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01702 अयोध्या कैंट से जबलपुर स्पेशल ट्रेन प्रत्येक गुरुवार 13, 20 एवं 27 मार्च 2025 को अयोध्या कैंट स्टेशन से दोपहर 13:30 बजे प्रस्थान कर प्रयागराज छिवकी रात 21:20 बजे पहुँचकर, अगले दिन मध्य रात्रि 01:10 बजे सतना,  मैहर 01:35 बजे, कटनी 02:45 बजे, सिहोरा रोड 03:30 बजे और भोर में 04:15 बजे जबलपुर स्टेशन पहुँचेगी.

कोच कम्पोजीशन :- इस गाड़ी में  02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 05 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 08 शयनयान श्रेणी एवं 02 एसएलआरडी सहित कुल 17 कोच रहेंगे.

रेलगाड़ी के हाल्ट :-  रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में सिहोरा रोड, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, वाराणसी, जौनपुर जंक्शन एवं अयोध्या धाम स्टेशनों पर रुकेगी.