चंडीगढ़ | हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा आज बजट पर अंतिम चर्चा की जाएगी. इसके लिए सभी कैबिनेट मंत्री और पार्टी विधायकों की दो दिन की मीटिंग बुलाई गई है, जिसमें बजट को लेकर सुझावों को शामिल किया जाएगा. बता दें कि होली से पहले 13 मार्च को हरियाणा का बजट पेश किया जा सकता है. बीएसी की बैठक में इसके बारे में फैसला लिया जा सकता है. बतौर वित्त मंत्री, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी अपना पहला बजट पेश करेंगे. बता दें कि सरकार द्वारा विधानसभा के बजट सत्र का संभावित शेड्यूल भी जारी किया जा चुका है.
1.95 लाख करोड़ रुपये का हो सकता बजट
मिली जानकारी के अनुसार, अगले वित्त वर्ष का बजट 1.95 लाख करोड़ रुपये हो सकता है. वित्त मंत्री के तौर पर मुख्यमंत्री के निर्देशों पर अगले साल का बजट तैयार किया जा रहा है. इसको लेकर बुलाई गई मीटिंग में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण और डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा भी शामिल होंगे.
7 मार्च से शुरू होगा बजट सत्र
राज्यपाल के अभिभाषण के साथ 7 मार्च को बजट सत्र की शुरुआत की जाएगी. इसकी अवधि 25 मार्च तक रहेगी. इस बार 19 दिन के शेड्यूल में 10 छुट्टियां हैं. स्थानीय निकाय चुनाव के चलते प्रदेश में आचार संहिता लगी हुई है. इस साल 3 बार आचार संहिता लगी, जिस कारण बजट में किए गए प्रावधानों के बावजूद पैसा खर्च नहीं हो पाया. इसलिए ऐसा माना जा रहा है कि इस बार 1.95 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया जा सकता है. इस बार बजट में लाडो लक्ष्मी योजना का भी प्रावधान किया जाएगा, जिसके तहत गरीब महिलाओं को ₹2100 हर महीने दिए जाएंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!