Monday , March 24 2025

हरियाणा निकाय चुनाव में वोटिंग के बाद अब रिजल्ट पर टिकी सब की निगाहें, सभी को इंतजार इस अहम दिन का


चंडीगढ़ | हरियाणा में 2 मार्च रविवार को निकाय चुनाव के लिए वोटिंग हो चुकी है, जिसमें 50 फ़ीसदी से भी कम लोगों ने मतदान किया. इस बार लोगों का मतदान के प्रति कम रुझान देखने को मिला. EVM की खराबी से लेकर फर्जी वोटिंग तक कई मामले सामने आए. कई जिलों में खबरें आईं कि वोटिंग मशीन खराब होने से मतदाताओं को कई घंटे लाइनों में खड़े होकर इंतजार करना पड़ा.

Chunav

कई जगह लोगों के नाम वोटर लिस्ट में शामिल नहीं थे, जिससे हंगामा हुआ और मतदान प्रक्रिया बाधित हुई. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीते रविवार को 9 नगर निगम सहित कुल 40 निकायों में मतदान हुआ है.

वोटिंग के दौरान हुई ये घटनाएं

निकाय चुनाव के दौरान कई अप्रिय घटनाएं सामने आईं. इसी कड़ी में फरीदाबाद में बूथ के अंदर की एक फोटो भी वायरल हुई. मिली जानकारी के अनुसार, राहुल चौधरी नाम के एक युवक ने मतदान करते हुए मोबाइल से फोटो खींचकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर दी. कई जगह वोटर लिस्ट को लेकर भी हंगामा हुआ. करनाल से कांग्रेस के उम्मीदवार मनोज वधवा की पत्नी आशा वधवा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस समर्थित वोटरों को मतदान करने से रोका गया. कई जगह मतदाताओं के नाम लिस्ट में कटे हुए मिले. गुरुग्राम में भी कई बूथों पर ऐसी ही जानकारियां सामने आईं. लोगों ने आरोप लगाए कि विधानसभा चुनाव में उन्होंने वोट डाला था, लेकिन इस बार वोटर लिस्ट से उनका नाम गायब था.

यह भी पढ़े –  पानीपत निगम चुनाव में BJP ने बागी नेताओं पर लिया एक्शन, 6 साल के लिए पार्टी से किया बाहर

यह मामले भी आये सामने

रोहतक, गुरुग्राम सहित 6 जिलों में ईवीएम मशीन खराब होने की घटनाएं भी सामने आईं, जिससे मतदान बाधित हुआ. ऐसे में कई लोग बिना वोट डाले ही घर लौट गए. झज्जर के बेरी के वार्ड नंबर 6 में एक युवक बोगस वोटिंग करते हुए पकड़ा गया. वार्ड नंबर 14 में शाम को एक युवक और युवती बोगस वोट डालते हुए पकड़े गए. इसके अलावा कई जिलों में भी इसी प्रकार के मामले देखने को मिले. सिरसा के ओमप्रकाश गोयल ने बताया कि जब वह वोट डालने गए, तो उन्हें पता चला कि उनके नाम का वोट पहले ही किसी ने डाल रखा है. हिसार के सेक्टर 16- 17 में भी फर्जी वोटिंग को लेकर बवाल हुआ. रोहतक में वोटिंग के दौरान दो गुटों में झड़प हुई, जिसमें कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार के भाई प्रशांत घायल हो गए.

यह भी पढ़े –  हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, अब मिलेगी 5 साल पुराने कच्चे कर्मचारियों को नौकरी की सुरक्षा

12 मार्च को आएंगे नतीजे

इन सब घटनाओं के बीच अब प्रदेश के सभी राजनीतिक दलों को बेसब्री से 12 मार्च का इंतजार है, क्योंकि उसी दिन चुनावों के नतीजे घोषित होंगे. पानीपत निकाय चुनाव के लिए 9 मार्च को वोटिंग होगी, लेकिन सभी निकायों के नतीजे एक ही साथ घोषित किए जाएंगे. प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी राज्य में ट्रिपल इंजन की सरकार बनने का दावा कर चुके हैं. वहीं, कांग्रेस की तरफ से भी अपना दावा ठोका जा रहा है.


हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!