चंडीगढ़ | हरियाणा में टेक्निकल शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. बता दें कि राज्य में 4 नए पॉलिटेक्निक कॉलेज खुलने जा रहे हैं. टेक्निकल एजुकेशन विभाग ने इसकी सारी तैयारी कर ली है. विधानसभा के बजट सत्र में इनके बारे में ऐलान किया जाएगा. इनमें से एक कॉलेज मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) के विधानसभा क्षेत्र लाडवा में खोला जाएगा.
पटौदी और नारनौल में शुरू होंगे दो कॉलेज
दूसरा टेक्निकल एजुकेशन मंत्री महीपाल ढांडा के गृह जिले पानीपत में शुरू होगा. पानीपत में मंत्री के गांव में कॉलेज खोलने की योजना बनाई गई है. यानी चार में से दो कॉलेज मुख्यमंत्री और मंत्री के क्षेत्र में खोले जाएंगे. बाकी दो कॉलेज पटौदी और नारनौल में शुरू होंगे. राज्य में वर्तमान में 27 सरकारी और 3 सरकार से संबंधित पॉलिटेक्निक कॉलेज हैं.
कार्यरत स्टाफ को दी जाएगी नई तकनीक की ट्रेनिंग
11 कॉलेज सोसायटी द्वारा संचालित किये जा रहें है. प्रदेश में 127 प्राइवेट पॉलिटेक्निक कॉलेज भी हैं. इनमें लगभग 35 हजार विद्यार्थी पढ़ रहे हैं. नए कॉलेज खुलने से सीटों की संख्या में इजाफा होगा. कॉलेजों में कार्यरत स्टाफ को नई टेक्नोलॉजी की ट्रेनिंग दी जाएगी. इन्हें नई दिल्ली स्थित आईआईटी का दौरा कराया जाएगा. इस प्रकार विद्यार्थियों के लिए पढ़ाई के क्षेत्र में विस्तार होगा.
खरीदे जाएंगे 3500 नए कंप्यूटर
विद्यार्थियों को भी अलग- अलग चरणों में यहाँ भेजा जाएगा. टेक्निकल एजुकेशन विभाग अब पूरे इंफ्रास्ट्रक्चर को बदलने की तैयारी में है. जल्द ही, 3,500 नए कंप्यूटर खरीदे जाएंगे. इनमें 3 हजार विद्यार्थियों के लिए होंगे व 500 कंप्यूटर कार्यालयों में प्रशासकीय कार्यों के लिए होंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!