चंडीगढ़ | हरियाणा में CET परीक्षा का इंतजार कर रहे लाखों युवाओं के लिए एक बड़ी खबर है. जो भी युवा परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें बता दें कि जल्द ही सीईटी परीक्षा आयोजित की जाएगी. इसे लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की तरफ से घोषणा की गई है कि जल्द ही परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. इस बारे में शनिवार को अधिकारियों से चर्चा की गयी है.
जल्द होगा सीईटी एग्जाम
मुख्यमंत्री ने शनिवार को हाई पावर्ड परचेज कमेटी की बैठक, पेपर लीक मामले पर डीसी- एसपी से हुई बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सीईटी के बारे में एनटीए से बात की गयी है. अभी स्थानीय निकाय चुनाव चल रहा था. अब जल्दी ही सीईटी एग्जाम होगा. युवाओं की मांग के मुताबिक, सीईटी जल्दी ही कराया जाएगा.
अभी तक एक बार हुआ CET
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने काफी पहले ही घोषणा कर दी थी कि बोर्ड परीक्षाओं के बाद सीईटी कराया जाएगा. हरियाणा में ग्रुप सी और डी की सरकारी नौकरियों के लिए सीईटी परीक्षा को अनिवार्य किया गया है. अभी तक मात्र एक बार ही सीईटी का आयोजन हो पाया है. ऐसे में लाखों युवा इसका इंतजार कर रहे हैं. परीक्षा आयोजित होने से पहले वन टाइम रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल खोला जाएगा.
रजिस्ट्रेशन के लिए जल्द खुलेगा पोर्टल
इस पोर्टल पर वह उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं जो परीक्षा देना चाहते हैं. इसके बाद, परीक्षा आयोजित की जाएगी. ग्रुप सी के लिए दो परीक्षाएं देनी होगी, जिनमें पहले चरण की परीक्षा और मुख्य परीक्षा शामिल है. ग्रुप डी के लिए उम्मीदवारों को सिर्फ एक ही परीक्षा देनी होगी और सीईटी स्कोर के आधार पर बनी मेरिट लिस्ट से युवाओं को नौकरी दी जाएगी. ऐसे में जो भी युवा परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, वह सुचारू रूप से अपनी तैयारी करते रहे जल्द ही परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!