चंडीगढ़ | हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में हाई परचेज कमेटी की बैठक का आयोजन हुआ, जिसमें प्रदेश हित में निर्णय लिए गए. इस दौरान उन्होंने घोषणा की की यमुनानगर में सुपर क्रिटिकल यूनिट की स्थापना की जाएगी. इस मौके पर प्रदेश के परिवहन एवं बिजली मंत्री अनिल विज समेत कई अधिकारी मौजूद रहे.
सोशल मीडिया पर साझा की जानकारी
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर मुख्यमंत्री नायब सिंह ने इस बैठक से जुड़ी तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा कि चंडीगढ़ में आज हाई पावर वर्क्स परचेज कमेटी (HPWPC) की महत्वपूर्ण बैठक हुई. इस बैठक में यमुनानगर में स्थापित होने वाली सुपरक्रिटिकल यूनिट को लेकर प्रस्तुत एवं सार्थक चर्चा हुई. इस यूनिट के निर्माण में 7272 करोड रुपए की लागत आने का अनुमान है.
हाई पावर वर्क्स परचेज कमेटी (HPWPC) की बैठक में प्रदेश हित में महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं :- pic.twitter.com/jhxWs40prG
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) March 1, 2025
1 अप्रैल 2025 से शुरू होगा कार्य
इसमें 800 मेगावाट कोयला आधारित बिजली का उत्पादन किया जाएगा. इसका जिम्मा भारत हेवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड (BHEL) को सौपा गया है. 1 अप्रैल 2025 से इस पर कार्य शुरू कर दिया जाएगा. अनुमान है कि ढाई साल में यह बनकर तैयार हो जाएगा और इसका संचालन शुरू हो जाएगा. इसको लेकर एनवायरमेंट क्लीयरेंस भी मिल चुकी है
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!