Tuesday , March 18 2025

HBSE: इन 4 सेंटरों पर रद्द हुई 10वीं/ 12वीं की परीक्षा, CM सैनी ने चार डीएसपी समेत 32 अधिकारियों को किया सस्पेंड


चंडीगढ़ | हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) द्वारा 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षाओं का संचालन किया जा रहा है. 27 फरवरी को नूंह और पलवल के 2 परीक्षा केंद्रों पर 12वीं का अंग्रेजी का पेपर आउट हो गया. वहीं, अगले दिन 28 फरवरी को नूंह और झज्जर के दो केंद्रों से 10वीं का गणित का पेपर आउट हो गया. अब इस पर संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 4 डीएसपी समेत 32 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है.

छात्रों को फिर देनी होगी परीक्षा

शिक्षा बोर्ड ने भी 10वीं और 12वीं के पेपर आउट होने की घटनाओं पर संज्ञान लेते हुए कड़ा रुख अपनाया है. बोर्ड द्वारा उन सेंटरों की परीक्षा को रद्द कर दिया गया है जहां से पेपर आउट हुए हैं. अब यहां परीक्षा दे चुके विद्यार्थियों को दोबारा से एग्जाम देना पड़ेगा. हालांकि, परीक्षा की नई तारीखों की अभी घोषणा नहीं की गई है.

यह भी पढ़े –  CM सैनी ने पीएम मोदी को दिया हरियाणा आने का न्यौता, इन परियोजनाओं का कर सकते हैं शिलान्यास और लोकार्पण

शनिवार को बोर्ड सचिव अजय चोपड़ा ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि अब सभी एग्जाम परीक्षा केंद्र पर आब्जर्वर की निगरानी में होंगे. बोर्ड द्वारा इसके लिए 588 आब्जर्वर लगाए हैं, जो परीक्षा केंद्र पर निगरानी रखने का काम करेंगे और जरूरत पड़ने पर तुरंत एक्शन ले पाएंगे.

25 पुलिसकर्मी और कई अधिकारी सस्पेंड

इस मामले में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शनिवार को चंडीगढ़ स्थित अपने कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में अनिल विज भी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री सैनी ने इस दौरान अधिकारियों से चर्चा की और 25 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने के आदेश जारी किए. इनमें झज्जर के DSP धर्मवीर सिंह, पलवल के DSP मोहिंदर सिंह, पुन्हाना के DSP प्रदीप कुमार और तावड़ू के DSP देवेंद्र कुमार के अलावा 3 SHO शामिल हैं. इसके अलावा, पांच पर्यवेक्षकों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं, जिनमें 4 सरकारी और एक प्राइवेट शामिल है. चार सरकारी पर्यवेक्षकों और दो सेंटर सुपरिंटेंडेंट को भी सस्पेंड किया गया है. उनके साथ ही, 4 बाहरी लोगों और 8 स्टूडेंट के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.


हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!