Tuesday , March 18 2025

अगले महीने इस तारीख को पेश होगा हरियाणा का बजट, प्रदेश सरकार ने भेजा सत्र का यह शेड्यूल


चंडीगढ़ | आगामी 13 मार्च को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) वित्त मंत्री के तौर पर अपना पहला बजट पेश करेंगे. राज्य सरकार द्वारा विधानसभा सचिवालय को बजट सत्र का अनुमानित शेड्यूल भेज दिया गया है. इस पर अब बिजनेस एडवाइजरी कमेटी फैसला करेगी और अपनी रिपोर्ट सदन में पेश करेगी. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सरकार द्वारा विधानसभा सत्र की अवधि 7 से 25 मार्च के बीच रखी गई है, जिनमें से केवल 9 दिन ही कार्रवाई होगी. बाकी 10 दिन छुट्टियां रहेंगी.

यह भी पढ़े –  हरियाणा में फिर होगी झमाझम बरसात, चलेंगी तेज हवाएं; पढ़ें कल कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

Budget

बढ़ाई जा सकती है सत्र की अवधि

अबकी बार भी हर साल की तरह बजट पेश होने के बाद 2 दिन तक इस पर चर्चा होगी और 5 दिन छुट्टियां होंगी. ऐसा माना जा रहा है कि बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में विपक्ष सत्र की अवधि बढ़ाने की मांग रख सकता है. इसके बाद, इसे एक या दो दिन बढ़ाए जाने पर विचार हो सकता है.

यह भी पढ़े –  सेवा के दौरान असमर्थ हुए कर्मचारियों के लिए सरकार की क्या नीति, पंजाब- हरियाणा हाई कोर्ट ने माँगा जवाब

सरकार ने भेजा यह शेड्यूल

7 मार्च राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय का अभिभाषण
8 मार्च और 9 मार्च छुट्टी
10 मार्च राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा शुरू
11 मार्च राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा जारी
12 मार्च राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा और मुख्यमंत्री की तरफ से धन्यवाद
13 मार्च CM सैनी अगले वित्त वर्ष का बजट पेश करेंगे
14, 15 और 16 मार्च छुट्टी
17 मार्च बजट पर चर्चा
18 मार्च बजट अनुमान पर चर्चा जारी रहेगी
19, 20 और 21 मार्च कोई बैठक नहीं होगी
22 और 23 मार्च छुट्टी
24 मार्च बजट अनुमान पर चर्चा और मुख्यमंत्री का जवाब, बजट पर वोटिंग
25 मार्च विद्यायी कार्य और अन्य कार्य


हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!