Friday , April 18 2025

“पाकिस्तान का मैदान बना तालाब”, फिसलकर गिरा ग्राउंड्समैन, दुनिया के सामने शर्मिंदा हुआ पाकिस्तान, देखें वीडियो

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टूर्नामेंट के दौरान एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है. दुनिया के सामने पाकिस्तान को शर्मिंदा होना पड़ा है. ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी मैच के दौरान बारिश के कारण लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में पानी भर गया. मैदान की गीली सतह को सुखाने के प्रयास में एक ग्राउंड स्टाफ का सदस्य फिसलकर गिर गया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

फिसलकर गिरा ग्राउंड्समैन देखें वीडियो

लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में पिच पर इतना पानी भर गया था कि ग्राउंड स्टाफ मैदान को सुखाने में सक्षम नहीं था. मैदान की गीली सतह को सुखाने के प्रयास में एक ग्राउंड स्टाफ का सदस्य फिसलकर गिर गया. सोशल मीडिया पर फैंस ने आईसीसी के इस बड़े आयोजन के लिए मैदान पर खराब जल निकासी सुविधाओं के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की आलोचना भी की. बारिश के कारण अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच ग्रुप बी का अहम मुकाबला रद्द हो गया.

सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया

बारिश के कारण अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया का मैच रद्द होने के बाद कंगारुओं ने चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया. मैच उस समय बारिश के कारण रोकना पड़ा जब 274 रन के लक्ष्य के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 12.5 ओवर में एक विकेट पर 109 रन बना लिए थे. मैदानकर्मियों की तमाम कोशिशों के बावजूद पिच पर कई जगह पानी भर गया था, जिसे देखकर अंपायरों ने मुआयने के बाद मैच को रद्द करने का फैसला किया.

बारिश के कारण रद्द हो गया मैच

मैच पूरा करने के कटऑफ समय से एक घंटा पहले बारिश आ गई थी. ऑस्ट्रेलिया ने चार अंक लेकर सेमीफाइनल में जगह बनाई. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रावलपिंडी में उसका पिछला मैच भी बारिश के कारण रद्द हो गया था. बारिश के समय ट्रेविस हेड 40 गेंद में नौ चौकों और एक छक्के की मदद से 59 रन बनाकर खेल रहे थे. उन्हें छह के स्कोर पर फजलहक फारूकी की गेंद पर मिडआन में राशिद खान ने जीवनदान भी दिया जिसका उन्होंने भरपूर फायदा उठाया. दूसरे छोर पर कप्तान स्टीव स्मिथ ने 22 गेंद में 19 रन बनाए थे.

अफगानिस्तान की उम्मीदें खत्म

अब अफगानिस्तान के अंतिम चार में पहुंचने की उम्मीदें कम ही रह गई हैं. उसे दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के मैच के नतीजे का इंतजार करना होगा. अगर दक्षिण अफ्रीका जीतता है तो ग्रुप में टॉप पर रहेगा. इंग्लैंड के जीतने पर दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के तीन तीन अंक होंगे जिससे बात नेट रनरेट पर आ जाएगी. अफगानिस्तान का नेट रनरेट अभी माइनस 0.99 है और वह तभी बाहर होने से बच सकता है जब दक्षिण अफ्रीका 200 रन से अधिक के अंतर से हार जाए.

और पढ़ें –

The post “पाकिस्तान का मैदान बना तालाब”, फिसलकर गिरा ग्राउंड्समैन, दुनिया के सामने शर्मिंदा हुआ पाकिस्तान, देखें वीडियो first appeared on हिन्दी समाचार, Hindi breaking news, Latest hindi news – Informalnewz hindi.