Saturday , March 22 2025

Exam Tips: इन टिप्स को फॉलो किया तो संस्कृत में आएंगे 100 फीसदी अंक, अपनाएं यह स्ट्रेटेजी


फरीदाबाद, Exam Tips | हरियाणा बोर्ड की परीक्षा चल रही है और कुछ दिनों में संस्कृत विषय का पेपर भी होने वाला है. यदि आप संस्कृत विषय में अच्छा स्कोर करना चाहते हैं, तो आपको चिंतित नहीं होना है. संस्कृत ऐसा सब्जेक्ट है, जिसमें कम मेहनत में भी अच्छे नंबर लाए जा सकते हैं. इसके लिए आपको बस सही तरीके से तैयारी करनी होगी.

Exam Prepartion Tips CBSE

संस्कृत में सही रणनीति से प्राप्त करें शत प्रतिशत अंक

ऊंचा गांव गवर्नमेंट स्कूल की संस्कृत की टीचर सुमन बाला ने बताया कि यदि छात्र इन अंतिम दिनों में सही रणनीति अपनाएं तो वह 100% अंक भी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं. यदि आपने इसके पैटर्न को समझ कर तैयारी की है, तो संस्कृत का पेपर आपके लिए बिल्कुल भी मुश्किल नहीं होगा. इसमें 10 अंकों का एक प्रश्न किताब से बाहर से आता है. यदि अपने बुक को ध्यान से पढ़ा हो, तो इसका उत्तर लिखना बहुत सरल हो जाता है.

यह भी पढ़े –  हरियाणा में स्कूली बच्चों की हो गई मौज! इस महीने बंपर छुट्टियां; यहाँ देखें मार्च हॉलिडे लिस्ट

चित्र आधारित प्रश्न की करिए अच्छी तैयारी

इसके अतिरिक्त, दो- दो अंकों के कई प्रश्न होते हैं, जो पूरी तरह से किताब से ही होते हैं. ऐसे में सबसे जरूरी है कि आप किताब के हर चैप्टर को अच्छे से पढ़ लें और जरूरी उत्तरों को याद कर लें. संस्कृत के पेपर में मौखिक श्लोक भी दिए जाते हैं. यदि आपने पूरे वर्ष में केवल दो मौखिक श्लोक भी अच्छे से याद किए हैं, तो इसमें आपको पूरे नम्बर मिल सकते हैं. एक चित्र आधारित प्रश्न भी आता है, जिसमें चित्र के नीचे दिए गए खाली स्थानों को भरना होता है.

यह भी पढ़े –  हरियाणा CET के इस ग्रुप के युवाओं के लिए बड़ी खबर, मिल गया स्टे; अब 21 मार्च को सुनवाई

इन टॉपिक को करें अच्छे से तैयार

आप सही वर्ण चुनकर भर सकते है और इसमें पूरे अंक प्राप्त कर सकते है. ऐसे में आपको इस सेक्शन की तैयारी भी अच्छे से करनी चाहिए. परीक्षा में घड़ी में समय बताने से जुड़े प्रश्न भी होते हैं, जिसके लिए केवल तीन शब्दों को याद करना होता है. यह दो अंकों का प्रश्न होता है, जिसे आसानी से सॉल्व किया जा सकता है. इसके अतिरिक्त, संधि और समास की परिभाषाएं भी पेपर में पूछ ली जाती हैं. यदि आप इनमें से किसी एक को अच्छे से याद कर लेते हैं तो इससे भी आपके अंक बढ़ते हैं.

यह भी पढ़े –  CM सैनी ने पीएम मोदी को दिया हरियाणा आने का न्यौता, इन परियोजनाओं का कर सकते हैं शिलान्यास और लोकार्पण

ज्यादा देर नहीं पर नियमित रूप से करें पढ़ाई

संस्कृत विषय के लिए आपको ज्यादा देर पढ़ने की जरूरत नहीं है. अगर आप हर दिन थोड़ा सा समय भी नियमित रूप से निकाल लेते हैं तो आप संस्कृत विषय की अच्छी तैयारी कर सकते हैं. परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करने के लिए आप गेस पेपर और पिछले सालों के प्रश्न पत्र भी देख सकते हैं. अगर आप पिछले 10 सालों के प्रश्न पत्र भी हल कर लेते हैं, तो इससे आपको काफी ज्यादा मदद मिलती है जिससे परीक्षा में आपका स्कोर बढ़ता है.


हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!