Friday , April 18 2025

यूपी- संभल में जामा मस्जिद की रंगाई-पुताई होगी या नहीं? हाईकोर्ट ने दिया यह आदेश

image

प्रयागराज. संभल में स्थित जामा मस्जिद की केवल साफ-सफाई की जाएगी; सफेदी और मरम्मत नहीं की जाएंगी. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने फोटोग्राफ सहित रिपोर्ट दाखिल करते हुए कहा कि सफेदी की आवश्यकता नहीं है. न्यायमूर्ति रोहित रंजन अग्रवाल ने याचिकाकर्ता को रिपोर्ट पर जवाब दाखिल करने का समय दिया है और एएसआई से सोमवार तक हलफनामे सहित रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है. अगली सुनवाई 5 मार्च को तय की गई है.

एएसआई ने बताया कि संरक्षित स्थल पर सफेदी या मरम्मत की अनुमति नहीं दी जा सकती. मंदिर पक्ष ने सफाई मरम्मत की आड़ में साक्ष्यों में छेड़छाड़ की आशंका जताते हुए इस प्रक्रिया का विरोध किया था. पूर्व में, एएसआई ने जामा मस्जिद इंतेजामिया कमेटी की अर्जी खारिज कर दी थी, जिसके बाद कमेटी ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. हाईकोर्ट ने गुरुवार को एएसआई की तीन सदस्यीय समिति गठित कर शुक्रवार को रिपोर्ट मांगी थी. राज्य सरकार और मंदिर पक्ष ने भी इस याचिका का विरोध किया है.