चंडीगढ़ | हरियाणा की नायब सिंह सैनी सरकार (Haryana Govt) निरंतर प्रदेशवासियों के हित में कार्य कर रही है और हर दिन नई- नई परियोजनाओं का क्रियान्वयन कर रही है. प्रदेश की अन्य राज्यों के साथ कनेक्टिविटी हो या राष्ट्रीय राजमार्गों के साथ जुड़ाव- हर तरफ प्रदेश तरक्की के आयाम छू रहा है. प्रदेश सरकार के नेतृत्व में काफी तेज गति से विकास कार्य किया जा रहे हैं.
इस परियोजना को मिली मंजूरी
इसी कड़ी में अब प्रदेश के पलवल, नूह और गुरुग्राम जिलों में 0.00 से 71.00 किलोमीटर तक फोरलेन होडल- नूह- पटौदी पाटोदा सड़क यानी होडल- नूह- तावडू- बिलासपुर सड़क को हरी झंडी प्रदान कर दी गई है. इस परियोजना पर 600 करोड रुपए की अनुमानित लागत आ सकती है. इसका उद्देश्य होडल- नूह- पटौदी- पाटोदा मार्ग पर आने- जाने वाले लोगों को सुविधा प्रदान करना और माल परिवहन की सुविधा को बढ़ाना है. ऐसा माना जा रहा है कि इस परियोजना के पूरा हो जाने के बाद आसपास के कई गांव के लोगों को लाभ मिल पाएगा.
इन गांवों को मिलेगा फायदा
इस परियोजना के धरातल पर उतर जाने के बाद बिलासपुर, बावला, भजलाका, बिवान, छारोदा, फतेहपुर, गोवारका, गुढ़ी, हुसैनपुर जयसिंहपुर, झामुवास, कलिंजर, नूरपुर, पल्ला, रायपुरी, सतपुतियाका, सिलखो सोंख, तेजपुर, उजिना, बहिन, भीमसिका, कोट, मलाई, नांगलजट, सौंदहद गांव को लाभ मिलेगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!