चंडीगढ़ | हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र का संभावित शेड्यूल जारी कर दिया गया है. सीएम नायब सैनी वित्त मंत्री के तौर पर पहली बार बजट पेश करेंगे. होली पर्व से एक दिन पहले यानि 13 मार्च को बजट पेश किया जाएगा. 7 मार्च को राज्यपाल के अभिभाषण के साथ बजट सत्र की शुरुआत होगी.
बजट सत्र का संभावित शेड्यूल
हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र की अवधि 7 मार्च से 25 मार्च तक रहेगी. इसमें 9 सिटिंग रखी गई है. कुल 19 दिन के शेड्यूल में 10 छुट्टियां रहेगी. हालांकि, बजट सत्र की अवधि पर अंतिम फैसला बिजनेस एडवाइजरी (BAC) की बैठक में होगा.
24 मार्च को मुख्यमंत्री चर्चा का देंगे जवाब
पहले दिन 7 मार्च को सुबह 11 बजे राज्यपाल का अभिभाषण होगा. इसके बाद 8 व 9 मार्च को अवकाश रहेगा. फिर 10 से 12 मार्च तक अभिभाषण पर चर्चा होगी. वहीं, 12 मार्च को अनुपूरक अनुमान की दूसरी किस्त पेश की जाएगी. इसके बाद, 13 मार्च को मुख्यमंत्री नायब सैनी वित्त वर्ष 2025- 26 का बजट पेश करेंगे. शेड्यूल में 14 से 16 मार्च तक अवकाश दर्शाया गया है. यह छुट्टियां होली के चलते होंगी. 17 व 18 मार्च को बजट अनुमानों पर चर्चा होगी. फिर 19 से 21 मार्च तक कोई बैठक नहीं होगी.
22 और 23 मार्च को फिर शनिवार और रविवार का अवकाश रहेगा. इसके बाद, 24 मार्च को मुख्यमंत्री नायब सैनी बजट अनुमानों पर हुई चर्चा का जवाब देंगे. इसी दिन बजट पर वोटिंग होगी. 25 मार्च को अंतिम दिन विधान कार्य होंगे और बजट सत्र समाप्त हो जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!