चंडीगढ़ | हरियाणा में बरसात होने से मौसम सुहाना बना हुआ है. आज शुक्रवार को भी सुबह से कई जिलों में बरसात (Haryana Barish) हो रही है, जिससे मौसम बदलता हुआ नजर आया. विभाग द्वारा आज भी बरसात के आसार बताए गए हैं. आज राज्य में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री और अधिकतम तापमान 20 डिग्री रहने के आसार बताए गए हैं. आज सुबह 16 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही थीं.
बरसात के बने आसार
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. मदन लाल खीचड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिलेगा, जिसके कारण 3 मार्च तक गरज- चमक के साथ हल्की से मध्यम बरसात के आसार बने हुए हैं. विभाग का कहना है कि रुक- रुक कर बरसात का सिलसिला ऐसे ही जारी रहेगा. 28 फरवरी से 6 मार्च के मध्य हल्की से मध्यम बरसात देखने को मिल सकती है. इससे फसलों पर भी प्रभाव पड़ेगा.
आगे ऐसा रहेगा मौसम
प्रदेश में 1 मार्च को न्यूनतम तापमान 14.33 डिग्री और अधिकतम तापमान 29 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. इसके अलावा, दिनभर हल्की से मध्यम बारिश भी हो सकती है. 2 मार्च को न्यूनतम तापमान 14.3 डिग्री और अधिकतम तापमान 28.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया जा सकता है. वहीं, दिनभर बादल छाए रहने के भी आसार हैं.
विभाग द्वारा आज राज्य के आठ जिलों करनाल, यमुनानगर, जींद, पानीपत, कैथल, कुरुक्षेत्र, अंबाला और पंचकूला में बरसात के आसार जताए गए थे. बता दें कि पानीपत जींद, हिसार, पंचकूला, सोनीपत, फतेहाबाद में आज सुबह बरसात से मौसम फिर से सुहावना हो गया.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!