चंडीगढ़ | हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की तरफ से पिछले साल ग्रुप C और D के विभिन्न पदों पर भर्तियां की गई है. इनमें कुछ ग्रुप्स ऐसे है जिनमें उम्मीदवारों को जॉइनिंग तो मिल गई है, मगर उनकी नौकरियां अभी भी खतरे में है. HSSC की तरफ से लगभग 12 हज़ार असिस्टेंट लाइन मैन, SA, स्टाफ नर्स व कई पदों पर भर्ती की गई थी. इन भर्तियों का मामला कोर्ट में जा पहुंचा.
कई बार कोर्ट में हो चुकी है सुनवाई
लंबे समय से उम्मीदवारों के बीच यह संशय बना हुआ है कि उनकी नौकरी सेफ है या नहीं. यह मामला लगातार चल रहा है और कई बार कोर्ट में इसे लेकर सुनवाई हो चुकी है. दरअसल ये भर्तियां ग्रुप वाइज हुई है, जबकि अन्य भर्तियां पोस्टवाइज के माध्यम से की गई है.
21 मार्च को होगी अगली सुनवाई
ऐसे में एक ही एग्जाम में दो नियम लागू नहीं हो सकते. आज भी कोर्ट में इस मामले को लेकर सुनवाई थी. आ रही खबरों के अनुसार, आज 24 ग्रुप केस में स्टे मिल चुका है और 21 मार्च 2025 अगली डेट मिल चुकी है. ऐसे में अब इस मामले में अगली सुनवाई 21 मार्च 2025 को होगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!