Friday , April 18 2025

हरियाणा के किसान सीखेंगे फूलों की खेती के गुर, 5 दिन की होगी ट्रेनिंग; यह होगी प्रक्रिया


चंडीगढ़ | हरियाणा में पारंपरिक खेती के अलावा खेती के अन्य तौर- तरीकों को अपनाकर किसान (Haryana Kisan News) अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं. इनमें कम श्रम और पूंजी की आवश्यकता होती है, लेकिन मुनाफा जबरदस्त होता है. इसी कड़ी में हरियाणा सरकार किसानों को आगे बढ़ाने के लिए कदम उठा रही है. सरकार किसानों को पारंपरिक खेती के साथ अब विभिन्न अन्य फसलों की पैदावार के लिए प्रोत्साहित कर रही है.

यह भी पढ़े –  हरियाणा में कल से शुरू होगी बोर्ड परीक्षा, इन चीजों को ले जाने की रहेगी मनाही

Gende Ka Phool Marigold

5 दिन की होगी ट्रेनिंग

हरियाणा उद्यान विभाग ने फैसला लिया है कि वह किसानों को फूलों की खेती की ट्रेनिंग देगा. विभाग का मानना है कि इस खेती से किसानों की आय में बेतहाशा बढ़ोतरी होगी. इसके लिए मार्च के पहले सप्ताह में एक स्पेशल ट्रेनिंग कैंप का आयोजन होगा. झज्जर जिले के पुष्प एवं बीज उत्पादन तकनीक उत्कृष्ट केंद्र, मुनीमपुर में फूलों की खेती का ट्रेनिंग प्रोग्राम चलेगा. 3 से 7 मार्च तक चलने वाली इस ट्रेनिंग में केवल चुने गए 10 किसानों को खेती की आधुनिक तकनीक सिखाई जाएगी. इसके अलावा, उन्हें बागवानी से जुड़ी योजनाओं के बारे में भी अवगत कराया जाएगा.

यह भी पढ़े –  हरियाणा के इन 17 जिलों में आज होगी झमाझम बरसात, ओलावृष्टि की भी बनी संभावना

ऐसे करें आवेदन

इस ट्रेनिंग में किसानों को उन्नत तकनीक के साथ इसके व्यावसायिक पहलुओं के बारे में भी जानकारी दी जाएगी. जो किसान इस ट्रेनिंग के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे बागवानी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर 28 फरवरी दोपहर 2:00 बजे तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. उसके बाद, विभाग चुने गए किसानों की लिस्ट को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर देगा. आवेदन करने वाला किसान हरियाणा का स्थाई निवासी होना चाहिए और उसकी उम्र 18 से 60 साल के बीच होनी चाहिए.


हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!