चंडीगढ़ | हरियाणा के लाखों युवा CET परीक्षा का इंतजार कर रहें है. इसी बीच एक बड़ी खुशखबरी देखने को मिल रही है. बता दें कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) को लेकर तैयारी तेज कर दी है. उम्मीदवारों को जिस पोर्टल पर आवेदन करना है, वह पोर्टल बनकर रेडी हो चुका है. इस पोर्टल को जल्द ही ओपन किया जाएगा.
जल्द खुलेगा रजिस्ट्रेशन पोर्टल
आयोग की तरफ से उम्मीदवारों को पहले ही कहा जा चुका है कि वे अपने सभी डॉक्यूमेंट्स तैयार रखें, ताकि पोर्टल खुलने पर रजिस्ट्रेशन करने में किसी तरह की देरी न हो. यही नहीं रजिस्ट्रेशन करते वक़्त सभी प्रकार के निर्देशों का पालन करें, ताकि कोई तकनीकी कमी न रह जाए. यह पोर्टल अगर मार्च में खोला जाता है तो हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग को सीईटी की प्रक्रिया को पूरा करने में कम से कम एक महीने का समय लगेगा.
कॉलेज में भी परीक्षा केंद्र बनाने की योजना
आयोग की तरफ से 2300 सेंटर पहले ही तैयार कर लिए गए हैं. इन सेंटरों पर सुबह- शाम के सत्र में आठ लाख उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. अबकी बार न सिर्फ स्कूल बल्कि कॉलेज व विश्वविद्यालयों में भी परीक्षा केंद्र बनाने की योजना बनाई जा रही है. इसके लिए आयोग की तरफ से सभी जिलों में पिछले दिनों कई टीमें गई थी. ये टीमें परीक्षा केंद्रों को चेक करने के बाद पंचकूला लौट चुकी है.
आयोग करेगा सेंटरों को क्रॉस चेक
अब आयोग सभी डीसी के साथ सेंटरों को लेकर बैठक करने वाला है. आयोग की तरफ से इन सेंटरों को क्रास चेक किया जाएगा. सीईटी परीक्षा का जिम्मा हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी या फिर नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी कों दिया जा सकता है. इसके लिए पिछले दिनों सीएम के साथ हुई आयोग की बैठक में विचार विमर्श किया जा चुका है. कमीशन अब इन एजेंसियों से सीईटी को लेकर बात करेगा. अगर दोनों एजेंसी सीईटी को लेकर इनकार करती हैं, तो फिर शिक्षा बोर्ड या फिर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग खुद यह परीक्षा करवाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!