चंडीगढ़ | हरियाणा में 7 मार्च से बजट सत्र (Haryana Budget Session) शुरू होगा. उससे पहले 3 और 4 मार्च को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अपने मंत्रियों और विधायकों से बजट पर चर्चा करने के लिए बैठक बुलाई है. इस दौरान मंत्रियों और विधायकों से जो प्रस्ताव या सुझाव मिलेंगे, उन्हें बजट में शामिल किया जा सकता है. बता दें कि राज्य में 12 मार्च को शहरी निकाय चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे. अगले दिन 13 मार्च को छोटी होली और 14 मार्च को फाग है. ऐसे में यह संभावनाएं हैं कि 11 मार्च को बजट पेश किया जा सकता है.
CM का वित्त मंत्री के नाते पहला बजट
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रदेश के वित्त मंत्री होने के नाते मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का यह पहला बजट होगा. CM सैनी ने कहा कि प्रदेश का बजट सत्र 7 मार्च 2025 से शुरू होगा, जिसके लिए सभी हितधारकों से सुझाव लिए गए हैं. सूबे के विकास के लिए एक समावेशी और संतुलित बजट बनाने के लिए इन सभी सुझावों को बजट में शामिल भी किया जाएगा. इसी क्रम में मुख्यमंत्री ने 3 और 4 मार्च को पंचकूला में विधायकों और मंत्रियों की एक बैठक बुलाई है, जिसमें बजट पर चर्चा की जाएगी. बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा बजट पूर्व विभिन्न संगठनों के साथ बैठक की परंपरा शुरू की गई थी, जिसे अब मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आगे बढ़ा रहे हैं.
मुख्यमंत्री श्री @NayabSainiBJP ने कहा कि #हरियाणा का बजट सत्र 7 मार्च, 2025 से शुरू होगा। इस बार के #बजट के लिए सभी हितधारकों से सुझाव लिए गए हैं और विकास के लिए एक समावेशी व संतुलित बजट बनाने के लिए इन सुझावों को बजट में शामिल भी किया जा रहा है।
— DPR Haryana (@DiprHaryana) February 27, 2025
जनता से भी मांगे सुझाव
काफी दिनों से प्रदेश सरकार वित्त वर्ष 2025- 26 के बजट को तैयार करने में लगी हुई है. साप्ताहिक अवकाश के दिनों में भी बजट पर काम किया जा रहा है. मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर और वित्त सचिव के नाते मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी लगातार हर वर्ग के लोगों से उनके सुझाव प्राप्त कर रहे हैं. जनता से भी ऑनलाइन सुझाव मांगे गए हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!