Tuesday , March 18 2025

हरियाणा में चिराग योजना के तहत एडमिशन का शेड्यूल हुआ जारी, 15 अप्रैल तक पूरी करनी होगी प्रक्रिया


पानीपत | हरियाणा सरकार (Haryana Govt) की तरफ से आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चों के लिए चिराग योजना चलाई जा रही है. चिराग योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर बच्चे प्राइवेट स्कूलों में मुफ्त में पढ़ाई कर सकते हैं. चिराग योजना के तहत, प्राइवेट स्कूलों में एडमिशन लेने के लिए शिक्षा विभाग ने शेड्यूल जारी कर दिया है. इस स्कीम के तहत, कक्षा 5वीं से 12वीं तक प्रवेश लिया जा सकता है.

School Students

15 अप्रैल तक पूरी करनी होगी एडमिशन प्रक्रिया

इसकी प्रक्रिया 15 मार्च से शुरू होगी. 1 से 5 अप्रैल तक ड्रा निकाले जाएंगे. प्राइवेट स्कूलों को 15 अप्रैल तक एडमिशन प्रक्रिया पूरी कर सफल छात्रों की सूची भी नोटिस बोर्ड पर चस्पा देनी होगी. एडमिशन के लिए प्राइवेट स्कूल विभाग की वेबसाइट पर 24 फरवरी से 7 मार्च तक सहमति दर्ज करवा सकते हैं.

यह भी पढ़े –  हरियाणा के प्राइमरी स्कूलों में 17 मार्च से परीक्षा शुरू, बाल वाटिका से लेकर 5वीं कक्षा तक के विद्यार्थी शामिल

कक्षा वाइज घोषित सीटों का विवरण विभागीय वेबसाइट, पोर्टल पर प्रदर्शित किया जाएगा तथा संबंधित विद्यालय 15 मार्च से नोटिस बोर्ड पर प्रदर्शित करेगा. सफल छात्रों द्वारा निर्धारित तिथि तक एडमिशन न लेने पर खाली सीटों पर वेटिंग लिस्ट के छात्रों के प्रवेश 16 अप्रैल तक किए जाएंगे.

सरकारी स्कूलों में पढ़े बच्चे होंगे पात्र

इस योजना के तहत, सिर्फ वे बच्चे पात्र होंगे जिन्होंने गत शैक्षणिक वर्ष में अपनी शिक्षा सरकारी स्कूलों में पास की हो और उनके परिवार की आय पीपीपी के अनुसार 1.80 लाख रुपये तक होगी. वह सिर्फ उसके वर्तमान खंड जिसमें वे पढ़ रहे हैं, उसी खंड में मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों में उपलब्ध सीटों पर दाखिले के लिए पात्र होंगे और वह खंड में एक से ज्यादा स्कूलों में भी दाखिले के लिए अप्लाई कर सकते है.

यह भी पढ़े –  2026 में दो बार होंगी CBSE 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा, पहली परीक्षा में फेल तो दूसरी में मिलेगा मौका

स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट लेना अनिवार्य

जिस मान्यता प्राप्त निजी स्कूल को अभिभावक, छात्र द्वारा आवेदन पत्र दिया जाएगा, वह स्कूल अभिभावक, छात्र द्वारा रसीद जरूर हासिल करेगा. सफल छात्र का पिछले सरकारी स्कूल से स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट लिया जाना अनिवार्य होगा. फीस प्रतिपूर्ति रसीद के लिए वहीं मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय पात्र होंगे, जिन द्वारा फार्म चार में अपने विद्यालय की फीस राशि रिवाइज व अन रिवाइज चल रहें सत्र के लिए पोर्टल पर दर्शाई गयी होगी.

यह भी पढ़े –  HSSC का बड़ा फैसला, अब वर्गीकरण के मुताबिक जमा कराने होंगे सर्टिफिकेट; 15 मार्च तक पोर्टल ओपन

MIS पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा विद्यार्थी का डाटा

पानीपत के जिला शिक्षा मौलिक अधिकारी सुभाष भारद्वाज ने बताया कि चिराग योजना के तहत दाखिल के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है. एडमिशन होने के बाद विद्यार्थी का डाटा एमआइएस पोर्टल पर अपलोड करवाया जाएगा. दाखिल होने वाले छात्र की सूचना विभाग को दाखिले के लास्ट 15 दिन के अंदर देनी होगी.


हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!