Monday , March 24 2025

हरियाणा के प्राइमरी स्कूलों में 17 मार्च से परीक्षा शुरू, बाल वाटिका से लेकर 5वीं कक्षा तक के विद्यार्थी शामिल


भिवानी | हरियाणा के सभी सरकारी प्राइमरी स्कूलों में 17 मार्च से परीक्षाएं शुरू होने जा रही है. इसके चलते बाल वाटिका से लेकर 5वीं कक्षा तक के विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. इसके साथ ही, डिपार्टमेंट ने उन कौशलों पर फोकस करने के निर्देश दिए हैं, जिन्हें सीखने में विद्यार्थियों को समस्या आ रही है. हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद ने प्रदेश के सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों, डाइट प्राचार्यों, खंड शिक्षा अधिकारियों और जिला एफएलएन समन्वयकों को पत्र जारी कर दिया है.

यह भी पढ़े –  हरियाणा में अपराधियों को नहीं जाएगा बख्शा, CM ने पुलिस अधिकारियों को दी खुली छूट

School Student

17 मार्च से होगी परीक्षा

इस पत्र में बाल वाटिका के अतिरिक्त कक्षा 1 से कक्षा 5 तक के विद्यार्थियों की परीक्षा और रिवीजन के लिए विषयवार कौशल तैयार करने के लिए निर्देशित किया गया है. निर्देश जारी किये गए हैं कि राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में निपुण हरियाणा मिशन कार्यक्रम के तहत शैक्षणिक सत्र 2024- 25 के लिए निर्धारित 24 सप्ताह की वार्षिक योजना पूरी हो चुकी है. कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों की वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा 17 मार्च से आयोजित होनी है.

यह भी पढ़े –  हरियाणा में पटवारियों को भ्रष्ट बताने पर कोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब, यहाँ पढ़े पूरा मामला

विद्यार्थियों को प्रभावी रूप से कराएं तैयार

विभाग की तरफ से कक्षा 1 से 5 तक के लिए करवाए गए सावधिक आकलन व अन्य मूल्यांकनों में यह देखने कों मिला है कि अभी भी कुछ ऐसी दक्षताएं हैं, जिन पर बेहतर तरीके से काम किया जाना जरूरी है. ऐसा इसलिए क्योंकि विद्यार्थी इन विषयों में परेशानी का सामना कर रहें है. ऐसे में सभी शिक्षक अपने विद्यार्थियों को वार्षिक परीक्षा के लिए प्रभावी रूप से तैयार कराएं. शिक्षक विशेष रूप से उन दक्षताओं पर ध्यान दें, जिनमें विद्यार्थियों को सीखने में परेशानी हो रही है.


हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!