चंडीगढ़ | हरियाणा में आज से पक्षिमी विक्षोभ का असर देखने को मिलेगा. इसके कारण 27 और 28 फरवरी को कहीं- कहीं हल्की से मध्य बरसात होगी और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी. इस दौरान कहीं- कहीं ओले भी पड़ सकते हैं. मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, आने वाले 48 घंटे में अधिकतम तापमान में 2 डिग्री तक की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. इसके बाद, तीन से पांच डिग्री तक तापमान लुढ़केगा.
रात के तापमान में 2 डिग्री तक का इजाफा हो सकता है. मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पक्षिमी विक्षोभ का असर आज रात से देखने को मिल सकता है.
फरवरी रहा सबसे गर्म
मौसम विशेषज्ञों ने सलाह दी है कि गरज- चमक तेज हवाओं और ओलावृष्टि के दौरान घर से बाहर न निकलें और पेड़ों के नीचे शरण न लें. दूसरी तरफ मंगलवार को दिन का तापमान 1.8 डिग्री बढ़ गया. रोहतक जिले में सबसे कम 9.4 डिग्री तापमान रिकार्ड किया गया. मौसम विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, अबकी बार देश भर में फरवरी का महीना सबसे ज्यादा गर्म रहा.
हीटवेव का अलर्ट
मौसम विशेषज्ञों ने मुंबई, ठाणे और महाराष्ट्र के कोंकण क्षेत्र के बाकी जिलों के लिए हीटवेव का अलर्ट जारी किया है. यहां दो दिनों में तापमान 37 और 38 डिग्री तक पहुंच सकता है. दूसरी तरफ, छत्तीसगढ़, झारखंड, उड़ीसा, दिल्ली में भी आने वाले दो से तीन दिनों में गर्मी में बढ़ोतरी के आसार बने हुए हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!