चंडीगढ़, Haryana Mausam News | जनवरी के महीने में पड़ी कड़ाके की ठंड के बाद हरियाणा के मौसम में करवट ली और फरवरी के महीने में लोगों को अप्रैल जैसी गर्मी की चुभन महसूस होने लगी. उसके बाद, एक बार फिर से प्रदेश के मौसम ने करवट ली और बरसात के चलते तापमान में गिरावट शुरू हुई. वर्तमान में अब फिर से पारा बढ़ना शुरू हो चुका है. आलम यह है कि दोपहर के समय जो लोग सूरज निकलने के बाद धूप सेकने के लिए बैठते थे, अब यह काम भी मुश्किल हो चुका है. दिन में निकलने वाली धूप में बैठना दुर्भर हो चुका है. इसी बीच मौसम विभाग ने फिर से बरसात की संभावना जताई है, जिससे लोगों को कुछ राहत जरूर मिलेगी.
3 दिन बरसात की संभावना
मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, अगले तीन दिन 27, 28 और 1 मार्च को बरसात की संभावना बनी हुई है. विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के आसार बने हुए हैं. एक पश्चिमी विक्षोभ आज और दूसरा पश्चिमी विक्षोभ 27 फरवरी से 1 मार्च के मध्य सक्रिय हो जाएगा. इस दौरान गरज- चमक के साथ बूंदाबांदी और तेज हवाएं चलेंगी और एक दो स्थानों पर ओलावृष्टि की संभावना भी बनी हुई है. हालांकि, कुछ जगह आज सुबह से ही पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल रहा है.
मौसम विभाग ने दी यह जानकारी
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. मदन लाल खीचड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में एक मार्च तक मौसम परिवर्तनशील बना रहेगा. लगातार दो पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव देखने को मिलेगा, जिससे राज्य के मौसम में बदलाव आएगा. इसके साथ ही, प्रदेश में आंशिक बादल तथा मध्यम गति से तेज हवाएं चलने की भी संभावना बनी हुई है. 27 फरवरी की रात से 1 मार्च के दौरान हवाओं व गरज- चमक के साथ कहीं- कहीं बूंदाबांदी और हल्की बरसात की संभावना बन रही है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!