गुरुग्राम | हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) की दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं क़ल यानि बृहस्पतिवार से शुरू हो रही है. इसको लेकर जिला शिक्षा विभाग की तरफ से तैयारियां पूरी हो चुकी है. इसके लिए विभाग ने फरीदाबाद में 79 और गुरुग्राम में 63 परीक्षा केंद्र बनाए हैं, जिनमें लगभग 24 हजार विद्यार्थी परीक्षा देंगे. इसके लिए जगदीश जादू को पर्यवेक्षक के तौर पर नियुक्ति मिली है.
कल से शुरू हो रही बोर्ड परीक्षाएं
बोर्ड परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू ही रही है. इस साल दोनों कक्षा के लगभग 24 हजार विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. 27 फरवरी को 12वीं कक्षा की पहली परीक्षा होगी जों अंग्रेजी विषय की होगी. परीक्षा का समय दोपहर 12:30 से लेकर 3:30 बजे तक होगा. परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की एंट्री एक घंटे पहले शुरू हो जाएगी और 12 बजे के बाद किसी को भी प्रवेश नहीं मिलेगा.
होगी तीन स्तरीय जांच
विद्यार्थियों को एडमिट कार्ड के अलावा अपने साथ लेखन सामग्री ले जाने की अनुमति रहेगी. इसके अतिरिक्त, परीक्षार्थियों को अपना आधार कार्ड भी ले जाना अनिवार्य होगा. इसके साथ ही, परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा को नकल मुक्त बनाने के लिए तीन स्तरीय जांच की जाएगी. परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने से पहले और उसके बाद प्रवेश करते समय जांच होगी. विद्यार्थियों के कमरे में एंट्री करने से पहले मेटल डिटेक्टर मशीन से अंतिम बार जांच होगी.
क़ल शहर के अलग- अलग परीक्षा केंद्रों पर दसवीं कक्षा के विद्यार्थी हिन्दी का पेपर देंगें, जबकि बारहवीं कक्षा के विद्यार्थी शुक्रवार को अंग्रेजी की परीक्षा में शामिल होंगे. शहर में 63 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें 20 हजार विद्यार्थियों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया है.
परीक्षा के समय इन चीजों पर रहेगी पाबंदी
परीक्षा के दौरान परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र पर प्रवेश पत्र, स्कूल आईडी कार्ड, पारदर्शी पानी की बोतल, पेन, पेंसिल, पारदर्शी ज्योमेट्री बॉक्स और केवल एनालॉग घड़ी लेकर जाने की अनुमति होगी. इसके अलावा परीक्षार्थी केंद्र पर विद्यालय की अनुमति के बाद ही दवा लेकर जा सकते हैं. परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्र पर गैर पारदर्शी बैग, डिजिटल घड़ी, मोबाइल व अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, लिखित या मुद्रित सामग्री, कैलकुलेटर, पेन ड्राइव, पर्स, हैंडबैग, पाउच, खाने- पीने की चीजें ले जाने पर पाबंदी रहेगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!