चंडीगढ़ | हरियाणा सरकार (Haryana Govt) द्वारा 42 ड्राइवरों को राहत प्रदान करते हुए उनकी नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए गए हैं. दरअसल, 7 साल पहले हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) द्वारा 2017 में रोडवेज में भर्तियां निकाली गई थीं. उसके बाद, 2018 में उनकी नियुक्ति प्रक्रिया पूरी हो गई और कई अभ्यर्थियों को प्रतीक्षा सूची में रख लिया गया था. काफी साल बीत जाने के बाद भी इनकी जॉइनिंग नहीं हो पाई थी. इससे परेशान होकर अभ्यर्थियों ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. अब हाई कोर्ट के आदेशों को मानते हुए सरकार ने इनकी नियुक्तियों के आदेश जारी कर दिए हैं.
केवल नियुक्ति बाकी
हरियाणा रोडवेज मुख्यालय की तरफ से इस बारे में अंबाला, फरीदाबाद, कैथल, कुरुक्षेत्र, नारनौल, नूंह, पलवल, रेवाड़ी, सिरसा और यमुनानगर के जनरल मैनेजर को पत्र जारी कर इन्हें नियुक्ति पत्र देने के भी आदेश दे दिए गए हैं.
होगा फायदा
जल्दी ही इन अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन और मेडिकल फिटनेस प्रमाण पत्र लेने का काम कर लिया जाएगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सभी 42 ड्राइवरों को डिपो भी अलर्ट हो चुके हैं. विभाग द्वारा अब इन इन्हें सिर्फ ज्वाइन करवाना बाकी है. रोडवेज विभाग को इन कर्मचारियों के ज्वाइन करने से काफी फायदा होगा. इससे रोडवेज बसों की संचालन व्यवस्था भी सुधारी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!