चंडीगढ़, Haryana Mausam Update | हरियाणा में जब से फरवरी का नया महीना शुरू हुआ है, तब से ही मौसम परिवर्तनशील बना हुआ है. जनवरी के महीने में जहां कड़ाके की ठंड देखने को मिली. वहीं, फरवरी में यह सिलसिला टूट गया और लोगों को दिन के समय अप्रैल जैसी गर्मी का एहसास होना शुरू हो गया. उसके बाद, हुई बरसात ने फिर से मौसम में परिवर्तन ला दिया. लोगों को गर्मी से राहत मिली और फिर से ठंड महसूस होने लगी.
अगले 4 दिन होगी बरसात
अब से कुछ समय पहले जो तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका था, अब उसमें फिर से कमी देखने को मिल रही है. कई जिलों का न्यूनतम तापमान सिंगल डिजिट में पहुंच चुका है. इसी बीच मौसम विभाग द्वारा अगले 4 दिन 26, 27, 28 और 1 मार्च को बरसात की संभावना बताई गई है. विभाग का कहना है कि इन दिनों दो पक्षिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकते हैं.
ओलावृष्टि के बने आसार
25 फरवरी की रात से 26 फरवरी तक पहला पक्षिमी विक्षोभ और 27 फरवरी से 1 मार्च तक दूसरा पक्षिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है. इस दौरान गरज- चमक के साथ बूंदाबांदी और तेज हवाएं चलेंगी. कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि की संभावना भी बनी हुई है. वहीं, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते आज 25 फरवरी और कल 26 फरवरी को राज्य में आंशिक बादलवाही छाई रहेगी. इस दौरान मध्यम गति से हवाएं भी चल सकती हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!