Monday , March 24 2025

आईएमडी का एलर्ट : यूपी सहित 6 राज्यों में बारिश, मुंबई में हीटवेव की चेतावनी

image

नई दिल्ली. पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर-पश्चिमी भारत में मंगलवार को मौसम एक बार फिर बदल जाएगा. देश के पहाड़ी इलाकों में बारिश के कारण ठंड और बढ़ सकती है. क्योंकि अभी बर्फबारी की संभावना है. 26 से 28 फरवरी के बीच उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में मौसम खराब रह सकता है. 

आईएमडी ने अगले तीन दिनों के लिए मुंबई, ठाणे, पालघर और नवी मुंबई में हीटवेव को लेकर अलर्ट जारी किया है. आईएमडी के एक अधिकारी की मानें तो तापमान सामान्य से 6-7 डिग्री अधिक है. फरवरी महीने में मुंबई का तापमान 38.5 डिग्री पहुंच गया.

राजधानी दिल्ली में सोमवार को न्यूनतम तापमान 10.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. जो सामान्य से 1.1 डिग्री कम है. वहीं कई इलाकों में अधिकतम तापमान 27.7 डिग्री दर्ज हुआ. मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को राजधानी में सुबह हल्की धुंध रह सकती है, वहीं दोपहर में धूप खिली हुई होगी. जिससे लोगों को गर्मी का अहसास होगा.

यूपी में सुबह-शाम की ठंड

यूपी में अभी सुबह-शाम की ठंड है. रात के तापमान में गिरावट आई है. आईएमडी के अनुसार 27 फरवरी से प्रदेश के कई जिलों में बारिश होगी, जो अगले दो दिनों तक जारी रहेगी. इस दौरान घना कोहरा छाया रह सकता है. 2 मार्च को दोबारा मौसम साफ हो जाएगा. आईएमडी के अनुसार प्रदेश में फिलहाल दिन में धूप और रात में हल्की ठंड रहेगी.

हरियाणा-पंजाब में बारिश की संभावना

हरियाणा और पंजाब में 27 और 28 फरवरी को हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है. इस दौरान तापमान में गिरावट दर्ज हो सकती है. सुबह-शाम को हल्की ठंड रह सकती है. आईएमडी के अनुसार उत्तर भारत में अभी ठंड रह सकती है. वहीं मुंबई, ठाणे और पालघर में गर्मी तेज हो सकती है. महाशिवरात्रि तक यहां तापमान सामान्य से 4-5 डिग्री अधिक रह सकता है. जिससे लोगों को भयंकर गर्मी से जूझना पड़ सकता हैं.

बिहार में तापमान गिरा

बिहार के पिछले 24 घंटों में तापमान 1 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है. नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा समेत कई इलाकों के तापमान में कमी आई है. उत्तराखंड के कुछ जिलों में भी ठंडक बढ़ गई है.