चंडीगढ़ | हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) अब असिस्टेंट प्रोफेसर- कॉलेज कैडर की भर्ती में एससी वर्गीकरण के अनुसार आरक्षण लागू करेगा. एससी वर्ग में आवेदन करने वालों को अब वर्गीकरण के मुताबिक, डीएससी व ओएससी के कास्ट सर्टिफिकेट बनवाकर जमा कराने होंगे. इसके लिए कमीशन 1 से 15 मार्च तक पोर्टल ओपन करेगा.
पिछले साल अगस्त में जमा हुए थे आवेदन
कमीशन की तरफ से 2424 पदों पर भर्ती हो रही है. इसके लिए पिछले साल अगस्त में आवेदन जमा किए गए थे. इसके बाद, नवंबर में सरकार ने एससी में वर्गीकरण कर उसके अनुसार रिजर्वेशन में बदलाव कर दिया. अब इसके अनुसार ही सीटें निर्धारित की जाएगी.
सक्षम अधिकारी से बनवाना होगा नया प्रमाण पत्र
पोर्टल खुलने के बाद नए आवेदन भी होंगे. ऐसे में डीएससी एवं ओएससी केटेगरी के नए अभ्यर्थी अब इस पत्र के जारी होने के बाद आवेदन कर रहे हैं, उन्हें ऑनलाइन आवेदन पत्र में अपनी श्रेणी का साफ उल्लेख करते हुए डीएससी या ओएससी के रूप में आवेदन करना होगा. उन्हें सक्षम अधिकारी से नया प्रमाण पत्र बनवाना होगा.
इन अभ्यर्थियों का एप्लीकेशन फॉर्म होगा रद्द
आयोग के मुताबिक, जिन एससी अभ्यर्थियों ने पहले ही अपना ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म जमा कर दिया था. मगर वे प्रिंटआउट निकालने के बाद विधिअनुसार हस्ताक्षरित आवेदन पत्र अपलोड नहीं कर सके थे या अपने पिछले आवेदन पत्र में अपनी श्रेणी, योग्यता आदि से संबंधित गलत विवरण भरा था. ऐसे अभ्यर्थियों को अपना पहले से भरा हुआ आवेदन पत्र रद्द करना होगा. उन्हें अपेक्षित शुल्क का भुगतान करते हुए फिर से आवेदन पत्र जमा करना होगा. पहले आवेदन पत्र के साथ भुगतान किया गया शुल्क नए आवेदन पत्र में समायोजित नहीं होगा.
नए आवेदकों को करना होगा नया सर्टिफिकेट अपलोड
बीसी- ए और बीसी- बी से संबंधित जों भी नए आवेदक हैं, उन्हें भी प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा. यह सर्टिफिकेट पिछले साल 16 जुलाई के बाद का बना होना चाहिए मगर शुद्धिपत्र लास्ट डेट के बाद का नहीं होना चाहिए. इसी तरह आवेदन करने वाले ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को ऑनलाइन पोर्टल पर इससे संबंधित प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा. यह प्रमाण पत्र वित्त वर्ष 2024- 25 के लिए वैलिड होना चाहिए. इन वर्ग के जिन युवाओं को पहले आवेदन कर दिया है, उन युवाओं को नया सर्टिफिकेट अपलोड करना होगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!