Saturday , March 22 2025

हरियाणा में आमजन के लिए अच्छी खबर, नया बिजली कनेक्शन मिलने की समय- सीमा निर्धारित


चंडीगढ़| हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. बिजली उपभोक्ताओं को अब नया बिजली कनेक्शन (Bijli Connection) प्राप्त करने के लिए अधिक इंतजार नहीं करना पड़ेगा. हरियाणा विद्युत विनियामक आयोग (एचईआरसी) ने बिजली कनेक्शन देने की समय सीमा निर्धारित कर दी है.

Electricity Board

कनेक्शन मिलने की समय- सीमा निर्धारित

अब मेट्रोपॉलिटन शहरों में उपभोक्ताओं को पूर्ण आवेदन जमा करने के 3 दिनों के भीतर बिजली कनेक्शन प्राप्त होगा, जबकि नगर क्षेत्रों में यह कनेक्शन सात दिनों के भीतर प्रदान किया जाएगा. वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली कनेक्शन प्राप्त करने की समय सीमा 15 दिन निर्धारित की गई है.

यह भी पढ़े –  हरियाणा में अपराधियों को नहीं जाएगा बख्शा, CM ने पुलिस अधिकारियों को दी खुली छूट

प्रदेश सरकार ने बिजली कनेक्शन से जुड़ी सेवाओं को आसान और तेज बनाने के लिए यह बड़ा कदम उठाया है. इस फैसले से बिजली उपभोक्ताओं को दफ्तरों के चक्कर काटने से छुटकारा मिलेगा. अब ये सेवाएं तय समय- सीमा के अंदर पूरी कर दी जाएंगी, जिससे लोगों को लंबे समय तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा.

बिजली उपभोक्ताओं को राहत

बिजली निगम के एक अधिकारी ने बताया कि बिजली उपभोक्ता द्वारा आवेदन के साथ शुल्क और सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करवा देने के बाद ही यह समय- सीमा लागू मानी जाएगी. इस नियम से जहां उपभोक्ताओं को राहत पहुंचेगी, तो वहीं दूसरी ओर प्रशासनिक सेवाओं में सुधार देखने को मिलेगा.


हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!