चंडीगढ़, Haryana Weather Update | हरियाणा में एक बार फिर से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. जल्दी ही, एक बार फिर से प्रदेश की जमीन बरसात से भीगेगी. इस विषय में मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि 26 फरवरी को एक और पक्षिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे प्रदेश के अलग- अलग इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिलेगी.
बीते दिनों हुई बरसात के चलते प्रदेश के कई इलाकों में तापमान सिंगल डिजिट में पहुंच गया. हालांकि, यह फसलों के लिए फायदेमंद बताया जा रहा है.
इस दिन होगी बरसात
26 फरवरी को जो पक्षिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, उससे उत्तरी हरियाणा के कुछ इलाकों में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. इस दिन यमुनानगर, अंबाला और पंचकूला में गरज के साथ बूंदाबांदी के आसार बताए गए हैं. अगले दिन 27 फरवरी को अंबाला, पंचकूला, कुरुक्षेत्र, करनाल, कैथल, यमुनानगर और इनके आसपास के इलाकों में गरज के साथ बूंदाबांदी होने के आसार हैं.
आज ऐसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, कल 23 फरवरी को प्रदेश के कई इलाकों में तापमान सिंगल डिजिट में दर्ज हुआ. उसके बाद, तापमान में बढ़ोतरी हुई. 10 दिन के बाद फिर से न्यूनतम तापमान में गिरावट देखी गई है. विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, आज 24 फरवरी को दोपहर 12:00 बजे न्यूनतम तापमान बढ़कर 16 डिग्री तक पहुंच सकता है. वहीं, रात 9:00 बजे तक न्यूनतम तापमान 14 डिग्री और अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है, जबकि कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!