Monday , March 24 2025

प्राजक्ता कोली के हाथ-पैर में सजी पिया के नाम की मेहंदी, दुल्हनिया पर प्यार लुटाते दिखे वृषांक, परिवार संग झूमा कपल

यूट्यूबर और कंटेंट क्रिएटर से बॉलीवुड एक्ट्रेस बनीं प्राजक्ता कोली अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड वृषांक खनल से शादी करने जा रही हैं। 25 फरवरी को वह नेपाल की बहूरानी बन जाएंगी। सगाई के दो साल बाद कपल फेरे लेने के लिए तैयार है।

PunjabKesari

23 फरवरी को प्राजक्ता की मेहंदी सेरेमनी हुई  जिसकी तस्वीरें उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर कीं। प्राजक्ता ने जो तस्वीरें शेयर की हैं उसमें वह हांथ और पांव में भर-भरकर मेहंदी लगवा रही हैं।

PunjabKesari

फोटो में वह दूल्हेराजा के साथ डांस कर रही हैं। किसी में मेहंदी फ्लॉन्ट कर रही हैं। वहीं बॉयफ्रेंड ने भी अपने हाथों में होने वाली बीवी के नाम की मेहंदी रचाई है। एक तस्वीर में तो वह एक्ट्रेस के गालों पर किस करते हुए नजर आ रहे हैं।

PunjabKesari

एक में परिवार के सभी लोग ठुमक रहे हैं।

PunjabKesari

प्राजक्ता कोली ने भारती सिंह के पॉडकास्ट में भी अपने बॉयफ्रेंड को लेकर बात की। प्राजक्ता ने बताया कि वृषांक नेपाल से हैं और उन्हें काठमांडू शहर काफी पसंद है। वृषांक वकील हैं और एक इन्वेस्टमेंट बैंक में काम करते हैं। सगाई की अंगूठी के बारे में कहा था, ‘मुझे नहीं पता कि उन्होंने इसे कहां से खरीदा है, लेकिन यह बेहद खूबसूरत है।’

PunjabKesari

पॉडकास्ट में प्राजक्ता ने ये भी बताया कि वे और वृषांक 13 साल से एक साथ हैं। जब वह18 साल की थीं और वृषांक 22 साल के थे, जब उन दोनों की मुलाकात हुई थी।

PunjabKesari

ये 13 साल दोनों के लिए काफी उतार चढ़ाव भरे रहे, लेकिन उनका प्यार इन परेशानियों को पार करता गया। प्राजक्ता ने कहा, इतने साल बीत जाने के बाद अब वे शादी करना जरूरी समझती हैं।  बता दें, प्राजक्ता ने दो साल पहले वृषांक संग सगाई की थी।

PunjabKesari

दोनों की मुलाकात तब हुई थी जब प्राजक्ता 18 साल की थीं और वृषांक 22 साल के थे। दोनों के बीच चार साल का अंतर है। प्राजक्ता ने अपने करियर की शुरुआत रेडियो जॉकी के तौर पर की थी। 2019 में प्राजक्ता को फोर्ब्स की ’30 अंडर 30′ लिस्ट में भी शामिल किया गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक प्राजक्ता कोली की नेटवर्थ 16 करोड़ रुपए है।

PunjabKesari