Saturday , March 22 2025

हरियाणा में अपराधियों को नहीं जाएगा बख्शा, CM ने पुलिस अधिकारियों को दी खुली छूट


चंडीगढ़ | हरियाणा में आपराधिक गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त एक्शन की तैयारियां शुरू हो गई है. खुद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) ने अपराधियो पर नकेल कसने के लिए पुलिस अधिकारियों को खुली छूट दे दी है. उन्होंने प्रदेश में कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए इस साल के आखिर तक 70% गांवों को ड्रग्स फ्री करने का लक्ष्य दिया है.

Nayab Singh Saini

सीएम ने दी खुली छूट

सीएम नायब सैनी ने कहा कि मादक पदार्थों में लिप्त किसी भी शख्स को बख्शा नहीं जाना चाहिए. ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त दंडात्मक कार्रवाई अमल में लाई जानी चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने हरियाणा पुलिस को गौ तस्करी पर लगाम कसने के लिए भी ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए हैं.

यह भी पढ़े –  CM सैनी ने आयोग के साथ किया CET परीक्षा की तारीखों पर मंथन, पोर्टल खोलने के बाद लगेगा 1 महीने का समय

मुख्यमंत्री ने शेयर की पोस्ट

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने हरियाणा पुलिस को खुली छूट देने को लेकर अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा है कि हमने गुंडागर्दी से निपटने के लिए पुलिस को खुली छूट दे दी है. अगर कोई किसी व्यक्ति को धमकाता है, तो उसका इलाज उसी प्रकार से किया जाना चाहिए. इसके लिए कोई रोकेगा नहीं. हमने पुलिस को पूरा अधिकार दिया है क्योंकि हम जानते हैं कि हमें किस तरह से काम करना हैं. हमारी सरकार की नीति और नीयत स्पष्ट है. हमारी सरकार में अपराध और अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा.

मुख्यमंत्री ने पुलिस अधिकारियों को जनता के प्रति संवेदनशील होने और उनकी चिंताओं को दूर करने के लिए तेजी से काम करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि DIAL 112 सेवा को और बेहतर बनाने के लिए रिस्पॉन्स समय को और कम करने के लिए काम किया जाएगा. इसके अलावा, अवैध अप्रवास को नियंत्रित करने के लिए एक कानून पेश किया जाएगा.


हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!