चंडीगढ़, Haryana Weather Update | हरियाणा में बीते कुछ दिनों से बरसात देखने को मिली है, जिसके बाद आज मौसम साफ बना हुआ है. रविवार को सुबह होते धूप निकल आई, जिससे लोगों को ठंड से हल्की राहत महसूस हुई. मौसम विभाग का कहना है कि अगले तीन दिनों तक इसी प्रकार मौसम साफ बना रहेगा. इसके बाद प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिलेगा.
इस दिन होगी बरसात
विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार एक और पक्षिमी विक्षोभ 26 फरवरी को एक्टिव होने वाला है जिससे अलग-अलग स्थान पर हल्की से मध्यम बरसात के आसार बने हुए हैं. इसके बाद 27 और 28 फरवरी को भी आंशिक रूप से बदलवाही छाई रहेगी और कुछ जिलों में बरसात की भी संभावना बनी हुई है. विभाग द्वारा इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके बाद तापमान में उतार-चढ़ाव देखा जाएगा.
किसानों की बढ़ी दिक्कतें
जानकारी के अनुसार शनिवार को रोहतक जिला सबसे गर्म और फतेहाबाद सबसे ठंडा रहा. रोहतक में जहां अधिकतम तापमान 26.3 डिग्री और फतेहाबाद में 7.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. बीते कुछ दिनों से हुई बरसात से किसानों की परेशानियां बढ़ गई है. गेहूं और सरसों की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है. खासकर फल, गेहूं और सरसों की फसल को बरसात और ओलावृष्टि से काफी नुकसान हुआ है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!