Monday , March 24 2025

हरियाणा में नौवीं कक्षा से अब 7 विषयों की पढ़ाई करेंगे स्कूली बच्चे, इसी सत्र से होगी शुरुआत


चंडीगढ़ | हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) भिवानी से शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों के लिए एक नई जानकारी सामने आई है. नए शैक्षणिक सत्र 2025- 26 से कक्षा 9वीं के बच्चों को 6 की जगह पर 7 विषयों की पढ़ाई करनी होगी. इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है, जिसमें लिखा गया है कि नई शिक्षा नीति 2020 के चलते यह फैसला लिया गया है.

यह भी पढ़े –  हरियाणा में अभी नहीं रुकेगा बरसात का सिलसिला, अभी 2 दिन और मेहरबान रहेंगे इंद्रदेव

SCHOOL STUDENT

शिक्षा विभाग ने जारी की अधिसूचना

नए शैक्षणिक सत्र 2025- 26 में कक्षा 9वीं में एडमिशन लेने वाले छात्रों को 6 की बजाय 7 विषयों की पढ़ाई करनी होगी. इन विषयों के अनुसार छात्रों को हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, वोकेशनल सब्जेक्ट ड्राइंग, फिजिकल एजुकेशन व म्यूजिक में से एक के अलावा संस्कृत, पंजाबी या उर्दू में से भी एक विषय पढ़ना होगा. इससे पहले संस्कृत, पंजाबी व उर्दू विषय नहीं था.

यह भी पढ़े –  हरियाणा में ग्रुप सी व डी की भर्ती को लगा बड़ा झटका, हाईकोर्ट ने रद्द की वरियता सूची

स्कूल शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव सचिव पंकज अग्रवाल की ओर से जारी पत्र में लिखा है कि नई शिक्षा नीति, 2020 के तहत यह लागू किया गया है. नए शैक्षणिक सत्र 2025-26 से यह नौवीं कक्षा में लागू हो जाएगी. इसके बाद जब ये बच्चे दसवीं कक्षा में सत्र 2026- 27 में जाएंगे तब भी लागू रहेगा.

3 भाषा सीख सकेंगे छात्र

इस संबंध में एक शिक्षक ने बताया कि पहले छात्रों को हिंदी व अंग्रेजी दो ही विषयों का ज्ञान दिया जाता था, लेकिन अब नए शैक्षणिक सत्र से छात्रों को संस्कृत, उर्दू व पंजाबी भाषा के बारे में सीखने को मिलेगा. प्रदेश सरकार के इस फैसले से स्कूली बच्चों को तीन भाषाओं का ज्ञान हो सकेगा.


हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!