चंडीगढ़ | हरियाणा में अब जब जमीन रजिस्ट्री की प्रक्रिया काफी सरल हो जाएगी, क्योंकि अब सरकार प्रॉपर्टी आईडी के आधार पर जमीन रजिस्ट्री की प्रक्रिया को पूरा करेंगी. इससे दफ्तरों के चक्कर काटने की जरूरत नहीं रहेगी. सबसे पहले सोनीपत और करनाल जिलों में के लोगों को यह सुविधा दी जाएगी. उसके बाद, धीरे- धीरे बाकी जिलों में भी इस सुविधा को उपलब्ध करवा दिया जाएगा.
बजट सत्र में दी यह जानकारी
हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने जानकारी दी कि पहले शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के अलावा एक अन्य श्रेणी का प्रावधान था, जिस कारण रजिस्ट्री के समय लूपहोल्स पैदा हुए. इसे सरकार ने अब खत्म कर दिया है. अब प्रॉपर्टी आईडी के आधार पर बिना किसी झंझट के रजिस्ट्री हो सकेगी. दूसरी तरफ प्रदेश में एक बड़ा मैपिंग प्रोजेक्ट चल रहा है, जिसके तहत शहरी क्षेत्रों की मैपिंग करवाई जा रही है. इस प्रक्रिया के बाद नामांतरण की आवश्यकता भी खत्म हो जाएगी.
अब आसानी से हो पाएगा रजिस्ट्री का काम
ऐसा माना जा रहा है कि इस प्रक्रिया के बाद राज्य के निवासियों को काफी ज्यादा लाभ मिलेगा. अब लोगों को प्रॉपर्टी आईडी के आधार पर ही रजिस्ट्री करवानी होगी. इससे नामांतरण और बाकी दस्तावेजों की प्रक्रिया में लगने वाले समय की भी बचत हो पाएगी. इससे पहले रेवेन्यू रिकॉर्ड में शहरी, ग्रामीण और अन्य क्षेत्रों के लिए अलग- अलग प्रावधान थे, जिस कारण रजिस्ट्री में त्रुटियां पैदा हो रही थी.
अब इन समस्याओं को सरकार द्वारा हल कर लिया गया है. प्रॉपर्टी आईडी की मदद से यह प्रक्रिया काफी ज्यादा सटीक हो जाएगी. इस प्रोजेक्ट को रेवेन्यू रिकॉर्ड से जोड़ा जाएगा. इसके बाद, यह पूरी तरह से प्रमाणिक भी हो जाएगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!