चंडीगढ़ | हरियाणा के लाखों युवा CET परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं. इसी के चलते हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की तरफ से भी गत शुक्रवार कों HSSC के अधिकारियों के साथ मीटिंग की गई है. अभी तक परीक्षा की तारीख तय नहीं हो पाई है. अभी तक यह भी निश्चित नहीं हुआ है कि कौन सी एजेंसी यह परीक्षा करवाएगी.
इस तारीख को CET होने की संभावना
इसी बीच खबर आ रही है कि ग्रुप C और D के पदों की भर्तियों के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) 11 और 12 अप्रैल को हो सकता है. इसके लिए चंडीगढ़ व प्रदेश के अन्य जिलों में 2300 परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे. इनमें एक शिफ्ट में 3.50 लाख से 4 लाख अभ्यर्थी परीक्षा दे पाएंगे. कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने ग्रुप सी में 13- 14 लाख और ग्रुप D में 15- 16 लाख अभ्यर्थियों के रजिस्ट्रेशन का अनुमान व्यक्त किया है.
इस बार स्कूलों के साथ कॉलेजों, विश्वविद्यालयों में भी परीक्षा केंद्र बनाने की योजना बनाई जा रही है. प्रदेश सरकार ने एचएसएससी को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA), नेशनल रिक्रूटिंग एजेंसी (NRA) से संपर्क करने के लिए कहा है.
सीएम ने आयोग के साथ किया विचार
सीईटी को लेकर सीएम नायब सिंह सैनी व एचएसएससी चेयरमैन एडवोकेट हिम्मत सिंह व अन्य अधिकारियों के बीच बैठक हुई है. इस मीटिंग में परीक्षा की तारीखों को लेकर मंथन किया गया. परीक्षा के लिए 28 और 29 मार्च या 11 और 12 अप्रैल पर विचार- विमर्श किया गया. बोर्ड की परीक्षाएं अप्रैल के पहले हफ्ते तक चलेंगी. ऐसे में संभावना है कि सीईटी 11 और 12 अप्रैल को होगा.
पोर्टल खोलने के बाद लगेगा 1 महीने का समय
HSSC की तरफ से सीईटी को लेकर पोर्टल तैयार कर लिया है. आयोग ने अभ्यर्थियों को पहले ही कह दिया गया है कि वे अपने दस्तावेज तैयार रखें. इसके बारे में स्वयं हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष हिम्मत सिंह की तरफ से जानकारी दी गई थी. पोर्टल खुलने के बाद परीक्षा में एक महीने का समय लगेगा. ऐसे में मार्च के पहले हफ्ते में पोर्टल खोला जा सकता है. पोर्टल खुलने के बाद सभी उम्मीदवार परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे.
सभी डीसी के साथ भी मीटिंग
एचएसएससी की टीम पिछले दिनों से फील्ड पर जाकर निरीक्षण कर रही है. HSSC की टीम ने सभी जिलों में जाकर परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया था. इसकी रिपोर्ट भी दें दी गयी है. अब आयोग की तरफ से सभी जिलों के डीसी के साथ बैठक की जाएगी. इसमें परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा को लेकर विचार विमर्श किया जाएगा. ऐसे में आयोग की तरफ से परीक्षा के लिए तैयारियां जोरों शोरों से की जा रही है. जल्द ही, इस बारे में कोई अपडेट देखने को मिल सकती है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!