Thursday , April 24 2025

हरियाणा के इन अधिकारियों- कर्मचारियों पर गिरेगी गाज, सरकार करेगी जबरदस्ती रिटायर; जानें कारण


चंडीगढ़ | हरियाणा की नायब सिंह सैनी सरकार अब भ्रष्ट कर्मचारियों और अधिकारियों पर शिकंजा कसने की तैयारी में है. इन्हें लेकर सरकार अब सख्त कदम उठाने वाली है. दरअसल, सरकार ने भ्रष्ट कर्मचारियों और अधिकारियों पर नकेल कसने के लिए नया नियम बनाया है. अब कर्मचारियों व अधिकारियों को 50 और 55 साल की उम्र में मिलने वाली एक्सटेंशन से पहले उनका का रिव्यू होगा. अगर कोई कर्मचारी भ्रष्टाचारी में लिफ्ट पाया जाता है, तो सरकार उसे एक्सटेंशन नहीं देगी. इतना ही नहीं, उसे जबरदस्ती रिटायर भी किया जाएगा.

यह भी पढ़े –  हरियाणा सरकार ने मिलाया जापान से हाथ, अब आधुनिक बागवानी तकनीकों से किसानों की होगी तरक्की

Haryana CM Nayab Singh Saini

सरकार ने की शुरुआत

इसकी शुरुआत भी हो चुकी है. राजस्व विभाग के ग्रुप बी के अधिकारी के एक्सटेंशन पर सरकार ने रोक लगा दी है. इस अधिकारी के जल्द ही रिटायरमेंट के आदेश भी पारित हो जाएंगे. प्रदेश की एंटी करप्शन ब्यूरो टीम की तरफ से भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम शुरू की गई है. इसमें औसतन हर दूसरे दिन किसी अफसर और कर्मचारी को भ्रष्टाचार या रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार किया जा रहा है. एक्सटेंशन पर कोई निर्णय लेने से पहले उस कर्मचारी या अधिकारी की एनुअल कॉन्फ्रेंशियल रिपोर्ट के साथ गोपनीय रिपोर्ट को भी आधार बनाया जाएगा.

यह भी पढ़े –  नोएडा एयरपोर्ट से हरियाणा के इन शहरों तक सीधी बस सेवा को मिली मंजूरी, यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत

पहले भी हो चुकी ऐसी कार्रवाई

इसी तर्ज पर बीते दिनों सरकार द्वारा एचसीएस अधिकारी रीगन कुमार को जबरदस्ती रिटायर किया गया था. उन पर आरोप लगे थे जिस कारण सरकार द्वारा उनके खिलाफ ये कार्यवाही की गई. इसी प्रकार नए नियमों के तहत अब ग्रुप बी के 3 अफसर की एक्सटेंशन में से एक अफसर की एक्सटेंशन पर भी रोक लगा दी गई है.


हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!