हिसार | हरियाणा में बीते कुछ दिनों से मौसम सुहावना बना हुआ है. बरसात के बाद पारा लुढ़कने से लोगों को दिन के समय महसूस हो रही गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग द्वारा दी गई ताजा जानकारी के अनुसार, आज शनिवार को मौसम साफ बना रहेगा और दिन में धूप खिलेगी. हालांकि, ठंडी हवाएं चलने से मौसम में ठिठुरन बनी रहेगी और सुबह- शाम हल्की ठंड महसूस होगी.
आज का अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज़ किया जा सकता है. वहीं, कल रविवार को अधिकतम तापमान 21 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज़ किया जा सकता है.
आगे ऐसा रहेगा मौसम
हिसार स्थित चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. मदन लाल खीचड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में आमतौर पर 26 फरवरी तक मौसम परिवर्तनशील और खुश्क बना रहेगा. इस दौरान 24 फरवरी तक उत्तर और उत्तर- पश्चिमी हवाएं हल्की- मध्यम गति से चलेंगी, जिससे रात के तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की जाएगी.
25 और 26 फरवरी के दौरान पश्चिमी विक्षोभ का आंशिक प्रभाव देखने को मिलेगा, जिससे बीच- बीच में हवाओं में बदलाव दर्ज किया जाएगा. इस कारण प्रदेश में कहीं- कहीं आशिक बदलवाही देखने को मिलेगी और दिन के तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिलेगी.
दो दिन होगी बरसात
बता दें अब से पहले प्रदेश में जो तापमान 28 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच था, वह बरसात और ओलावृष्टि के बाद अब 22 से 24 डिग्री के बीच में आ चुका है. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि एक सप्ताह तक इसी प्रकार का मौसम बना रहेगा. 2 से 3 दिन अधिकतम तापमान में थोड़ा इजाफा होगा. उसके बाद, रात के तापमान में गिरावट शुरू हो जाएगी. प्रदेश के कई इलाकों में 22 से 25 फरवरी तक मौसम साफ रहेगा.
लगातार दो दिन तक बरसात होने की संभावना बनी हुई है. 28 फरवरी को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे, जिससे ठंड का प्रभाव बढ़ेगा और इसका असर मार्च के पहले सप्ताह तक देखने को मिल सकता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!