Friday , April 18 2025

जंगल में दिखा विशालकाय अजगर, भागने की जगह लोगों ने उड़ाई दावत

सांप एक ऐसा जीव है, जो चाहे विषैला हो या ना हो, उसे देखने मात्र से डर का अहसास होने लगता है. जहां कई छोटे-छोटे सांप अपने विष की वजह से लोगों की जान लेने के लिए बदनाम हैं तो कई बड़े सांप लोगों को कुचल कर उन्हें सीधे निगल जाते हैं. लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसके बाद शायद सांपों के बीच भी दहशत फ़ैल गई होगी.

वीडियो को पापुआ न्यू गिनी का बताया जा रहा है. इंडोनेशिया के पास स्थित इस आइलैंड में सिर्फ साठ लाख लोग रहते हैं. जंगलों में रहने वाले ट्राइबल लोग आज के जमाने से कई साल जी रहे हैं. लेकिन धीरे-धीरे ये भी लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने लगे हैं. जंगल में एक विशाल अजगर दिखने के बाद उन्होंने जिस तरह से उसे मार कर कच्चे मांस की पार्टी की, उसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. खुद ट्राइब की एक महिला ने इसका वीडियो शेयर किया है.

कच्चा ही खा गए अजगर
आमतौर पर जब लोगों को अजगर दिखता है तो वो भाग जाते हैं. उनकी कोशिश होती है सांप से दूर सुरक्षित जगह तक जाने की. लेकिन यहां तो इंसान से सांप को ही खतरा हो गया. जैसे ही लोगों की नजर अजगर पर पड़ी, उन्होंने झट से इसका शिकार किया और उसके टुकड़े-टुकड़े कर डाले. इसके बाद हर किसी के बीच सांप का मांस बांटा गया. लोगों ने जमकर कच्चे अजगर के मांस को एन्जॉय किया.

ना पकाया ना उबाला
वीडियो में देखा जा सकता है कि सभी सांप को कच्चा ही खा रहे थे. सांप इतना बड़ा था कि कई लोगों के हाथ में इसके पीसेस थे. ना सिर्फ बड़े बल्कि छोटे बच्चे भी इसे खाते नजर आए. वीडियो देखने के बाद लोगों की रूह काँप गई. कई ने लिखा कि इन लोगों से तो सांप समाज ही डरा हुआ होगा. वहीं कई ने लिखा कि कम से कम इसे पका ही लेते.