Thursday , April 24 2025

हरियाणा सरकार ने मिलाया जापान से हाथ, अब आधुनिक बागवानी तकनीकों से किसानों की होगी तरक्की


चंडीगढ़ | हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) और कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा की मौजूदगी में करनाल के महाराणा प्रताप उद्यान विश्वविद्यालय (MHU) और कोच्चि विश्वविद्यालय ने जापान के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए. इसके तहत, अब दोनों विश्वविद्यालय ‘इंटरनेट ऑफ प्लांट्स’ (IoP) नाम की अत्यधिक तकनीक पर एक साथ काम करेंगे. ऐसा माना जा रहा है कि इससे किसानों को बागवानी फसलों के उत्पादन में काफी फायदा मिलेगा.

Nayab Singh Saini

फसल की जरूरतों का लगेगा पता

इस मौके पर मुख्यमंत्री सैनी ने जानकारी दी कि हरियाणा और केंद्र सरकार किसानों की भलाई के लिए लगातार कोशिशें कर रही है. अब प्रदेश में किसानों को गेहूं और धान की पारंपरिक खेती के स्थान पर बागवानी फसलों को और बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. नई तकनीक के माध्यम से अब किसानों को यह जानकारी मिल पाएगी कि पौधों को कब पानी, खाद या बाकी पोषक तत्वों की जरूरत है. इससे फसल उत्पादन की गुणवत्ता बढ़ेगी और किसानों की आमदनी में भी इजाफा होगा.

यह भी पढ़े –  नोएडा एयरपोर्ट से हरियाणा के इन शहरों तक सीधी बस सेवा को मिली मंजूरी, यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत

जापान में पहले से विकसित यह तकनीक

वर्तमान में प्रदेश की लगभग 4000 एकड़ भूमि पर पॉली हाउस में और 6,400 एकड़ भूमि पर लो- टनल विधि से बागवानी फसलों की खेती हो रही है. नए समझौते के बाद अब पॉलीहाउस के अंतर्गत क्षेत्रफल बढ़ाने की संभावनाएं खुलेंगी. इसी प्रकार की तकनीक जापान में पहले से ही इस्तेमाल में लाई जा रही है. अब इससे प्रदेश के किसानों को भी लाभ मिलेगा, जो किसान इस तकनीक को अपनाएंगे उन्हें सरकार सब्सिडी भी प्रदान करेगी.

किसानों को होगा फायदा

कोच्चि विश्वविद्यालय के अध्यक्ष प्रोफेसर उकेडा हिरोयूकी ने जानकारी दी कि इस समझौते से किसानों को काफी लाभ मिलेगा. एमएचयू के कुलपति प्रोफेसर सुरेश मल्होत्रा ने कहा कि आईओपी तकनीक के माध्यम से किसान सेंसर बेस्ड मॉनिटरिंग के जरिए पौधों की जरूरत को बेहतर तरीके से समझ पाएंगे. इससे फसल उत्पादन और गुणवत्ता में भी इजाफा होगा.


हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!