चंडीगढ़ | हरियाणा के लाखों युवा CET परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं. सरकार की तरफ से ग्रुप C और D के सरकारी पदों पर भर्ती के लिए इस परीक्षा को अनिवार्य किया गया है. अभी तक इस परीक्षा का आयोजन सिर्फ एक बार हो सका है. फिलहाल, लाखों युवाओं को परीक्षा का इंतजार है. हरियाणा सरकार की ग्रुप सी और डी पदों की भर्तियों के लिए जरूरी सीईटी कराने के लिए अभी तक न तारीख निर्धारित हुई है और न ही सीईटी का आयोजन कराने वाली एजेंसी का नाम तय हुआ है.
सीईटी को लेकर हुई अहम बैठक
कल इसे लेकर एक अहम बैठक भी हुई थी. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में शुक्रवार को यहां बैठक हुई, लेकिन यह ज्यादा लंबी नहीं चल पाई क्योंकि किस एजेंसी से सीईटी कराया जाना है या कराए जाने की संभावना है, उस पर होम वर्क नहीं किया गया था. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मीटिंग में अधिकारियों से कहा कि सीईटी का आयोजन शीघ्र होना चाहिए. लाखों युवा सीईटी का इंतजार कर रहे हैं पर हरियाणा सरकार और हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग अभी तक सीईटी कराने पर कोई निर्णय नहीं ले पाई है.
साल 2022 में अधिसूचित हुई थी सीईटी पॉलिसी
इससे पहले भी मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी एक मीटिंग कर चुके हैं. मई 2022 में हरियाणा सरकार ने सीईटी पालिसी यदि सूचना जारी की थी. उस समय जो भी भर्तियां पहले से चल रही थी, उन्हें वापस ले लिया गया और नई भर्तियां सीईटी के बाद शुरू की गई थी.
वन टाइम रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर संशय
अभी तक तय नहीं हुआ है कि सीईटी परीक्षा कौन सी एजेंसी करवाएगी, इसलिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन पोर्टल खुलने पर भी संशय बना हुआ है. हालांकि, एचएसएससी ने इस पोर्टल की पूरी तैयारी कर ली है. इसी प्रकार ग्रीवैस रिड्सल पोर्टल भी तैयार है, लेकिन उसे अभी तक खोला नहीं गया है.
मीटिंग में HSSC के पूर्व चेयरमैन और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के ओएसडी भारत भूषण भारती ने बैठक में अपने कार्यकाल के समय कराई गई परीक्षाओं का फीडबैक बताया. उन्होंने बताया कि 3- 4 दिनों में इस प्रकार की परीक्षाएं आयोजित की गई थी.
परीक्षा केंद्रों की सूचना हो रही तैयार
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने पिछले माह फील्ड में जाकर परीक्षा केंद्रों की फीडबैक ले ली है. संबंधित जिला उपायुक्त द्वारा परीक्षा केंद्रों की सूचना तैयार की जा रही है. अब प्रदेश सरकार या एचएसएससी की ओर से पत्राचार के माध्यम से एनटीए से पूछा जाएगा. शिक्षा बोर्ड से भी पूछा जाएगा. यदि एनटीए ने परीक्षा लेने से इनकार कर दिया तो ज्यादा संभावना है कि एचएसएससी ही परीक्षा ले. पुलिस भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन एचएसएससी करता रहा है, तो अब सीईटी का आयोजन क्यों नहीं करवा सकता. वैसे भी राज्य सरकार एचएसएससी को पूरा सहयोग देती है.
NTA परीक्षा कराने में कर रहा आनाकानी
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के सामने कहा गया कि पहले सीईटी का आयोजन नैशनल टैस्टिंग एजेंसी (NTA) ने किया था. अब पेपर लीक होने के बाद एनटीए इस प्रकार की परीक्षाएं कराने में आनाकानी दिखा रहा है. तब मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर ने कहा कि पहले एनटीए से पूछा जाए कि क्या वह सीईटी करा सकता है. इसके लिए हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड से भी पूछा जाए.
एचएसएससी स्वयं सीईटी करा सकता है या नहीं, इस पर भी विचार विमर्श किया जाए. अभी तक परीक्षा की तिथि और एजेंसी तय नहीं हो पाई है इसलिए बैठक जल्दी समाप्त हो गई. मुख्यमंत्री का कहना है कि पहले तय हो जाए कि कौन सी एजेंसी टेस्ट कराएगी. उसके बाद, फिर से मीटिंग कर लेंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!