Monday , March 24 2025

हरियाणा में प्राइमरी कक्षाओं के सिलेब्स में बदलाव, जोड़े गए 2 नए विषय


चंडीगढ़ | हरियाणा में स्कूली बच्चों के लिए एक नई अपडेट सामने आई है. यहां नई शिक्षा नीति के तहत, प्राइमरी कक्षाओं के सिलेबस में बदलाव किया गया है. इसके अन्तर्गत, नए सत्र से पहली, दूसरी, तीसरी और छठी कक्षा की नई पुस्तकें मिलेंगी. इन पुस्तकों को बच्चों की रूचि के हिसाब से तैयार किया गया है, ताकि बच्चों में पढ़ाई के प्रति जिज्ञासा बनी रहें.

Winter Cold compressed

खेल- खेल में सीखेंगे पढ़ाई

शिक्षा विभाग में एडिशनल डायरेक्टर सुनील बजाज ने बताया कि नई पुस्तकों को इस हिसाब से डिजाइन किया गया है कि बच्चों को आपस में चर्चा करने का मौका मिलेगा. बच्चों के सामने खेल होंगे, जिसमें उन्हें खेलते हुए सीखने को मिलेगा. पहेलियां और चुनौतियां भी रखी गई है, ताकि बच्चे खुद पढ़ें और खुद उनको हल कर सकें.

यह भी पढ़े –  हरियाणा CET परीक्षा को लेकर मुख्यमंत्री ने की अहम बैठक, जानें मीटिंग के बड़े अपडेट

उन्होंने बताया कि इस बार शिक्षा विभाग द्वारा दो नई पुस्तके (फिजिकल एजुकेशन एवं आर्ट एजुकेशन) को सिलेब्स में जोड़ा गया है. शुरुआत में शिक्षकों को ये पुस्तकें उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि वो बच्चों को विभिन्न गतिविधियों की बारिकियां समझा सकें, जो गतिविधियां हर बच्चे से कराई जानी अनिवार्य है.

शारीरिक और मानसिक विकास

पहले आर्ट एजुकेशन जिसमें डांस, ड्रामा, ड्राइंग आदि को कभी पढ़ाई में शामिल नहीं किया गया था लेकिन अब ये एक जरूरी विषय के रूप में लागू की जाएंगी. NCERT ने कक्षा पहली व दूसरी की गणित विषय की पुस्तकें तैयार कर ली है. इस बार पुस्तकें दो भागों में बांटी गई है, जिन्हें अलग- अलग समय में (साल के शुरुआती 6 महीने पहला भाग और दूसरे 6 महीने दूसरा भाग) पढ़ाया जाएगा. इससे बच्चों में पढ़ाई के प्रति रूझान बढ़ेगा. इससे बच्चों का शारिरिक और मानसिक विकास होगा.


हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!