चंडीगढ़ | हरियाणा में बीते काफी दिनों से गर्म महसूस की जा रही थी, लेकिन अब दो दिनों से अचानक मौसम करवट लेता नजर आया. आज 21 फरवरी को सुबह की शुरुआत कोहरे के साथ हुई. आम दिनों के मुकाबले आज ठंड भी ज्यादा महसूस हुई. अभी तक इस महीने के सभी दिन गर्मी का सामना करते हुए बीते हैं. जनवरी के मुकाबले फरवरी में ठंड से राहत मिली थी, लेकिन अब फिर से मौसम करवट लेता हुआ नजर आ रहा है.
30 से ज़्यादा गाँवो में गिरे ओले
वीरवार देर रात अचानक मौसम में बदलाव हुआ और गरज-चमक व तेज बरसात के साथ करनाल के असंध, पानीपत के इसराना व मतलौडा, कैथल जिले में सीवन व राजौंद क्षेत्र और फतेहाबाद में ओले गिरे. वही जींद के 30 से ज्यादा गांव में ओले पड़े और 20 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से हवाएं चली. करीब 10 से 15 मिनट तक नरवाना के दातासिंहवाला, उझाना, बेलरखां, भाणा ब्राह्मणान, नेपेवाला, सिंघवाल, खरकभूरा, उचाना, बड़ौदा, घोघड़ियां, कहसून, खटकड़, झांझ, बड़ौदी, अहिरका, जींद, मोरखी, लुदाना मालश्री खेड़ा समेत 30 से ज्यादा गांवों में ओले गिरे.
फसलों को हुआ नुकसान
इस कारण गेहूं की फसलें नष्ट हो गई. सरसों की फसल को भी काफी नुकसान पहुंचा है. जींद, यमुनानगर में तेज बरसात दर्ज की गई. बता दें कि 19 फरवरी की रात से शुरू हुआ बूंदाबांदी का सिलसिला 20 फरवरी तक जारी रहा.
मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में सक्रिय होने तथा साइक्लोनिक सर्कुलेशन के पक्षिमी राजस्थान से सटे इलाकों में पहुंचने से हरियाणा के उत्तरी इलाकों में असर देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग का कहना है इस बरसात से अधिकतम तापमान में 2 डिग्री तक की गिरावट देखने को मिलेगी. आगामी कुछ दिनों तक मौसम साफ रहने और तापमान में बढ़ोतरी की संभावना जताई गई है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!